1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आतंकवादियों के हौसलों को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं राहुल गांधी जैसे नेता…’ पूर्व सीएम ने साधा बड़ा निशाना

MP News: मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने आतंकवादियों के हौसलों को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है।

2 min read
Google source verification
mp news

MP News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश भर में आक्रोश फैल गया है। मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस मामले पर पूर्व सीएम उमा भारती ने चुटकी लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

उमा भारती ने आंतकी हमले के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया


पूर्व सीएम उमा भारती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला राष्ट्रीय एकात्मकता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है आतंकवादी कश्मीर प्रांत को भारत से अलग दिखाना चाहते हैं। आतंकवादियों के इस तरह के हौसलों को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे वह सभी नेता जिम्मेदार हैं जो धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करते रहे।

'दोषियों को नहीं बख्शेगी हमारी सरकार'


आगे उमा भारती ने लिखा कि कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है शहीद हुए पर्यटकों को शहादत को नमन, इस घटना के दोषियों को तो हमारी सरकार बख्सने वाली नहीं है, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।

इधर, राजधानी भोपाल के इतवारा चौराहे पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी और संयुक्त मोर्चा मप्र के सदस्यों के पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पाकिस्तना मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। शाम को करणी सेना के द्वारा ज्योति टॉकीज पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतना दहन किया जाएगा।

सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने न केवल अपना विदेशी दौरा संक्षिप्त किया। बल्कि एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। यह प्रधानमंत्री जी का देशवासियों के प्रति समर्पण को दर्शाता है। हम सबको विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी पहलगाम में कायराना हरकत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे।