23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में विधायकों के लिए बनेंगे आलीशान फ्लैट्स, सीएम करेंगे भूमिपूजन

MP News: मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 102 विधायकों के लिए फ्लैट तैयार किया जाएगा। जिसका भूमिपूजन सीएम डॉ मोहन यादव 21 जुलाई को करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

फोटो- पत्रिका फाइल

MP News: मध्यप्रदेश के विधायकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। जहां विधायकों के लिए फ्लैट बनाने के लिए कैबिनेट में दस महीने मंजूरी दी गई थी। सीएम डॉ मोहन यादव को 21 जुलाई को फ्लैट्स का भूमिपूजन करेंगे। निर्माण-कार्य की देखरेख लोक निर्माण विभाग करेगा। विभाग के अफसरों ने तैयारियां शुरु कर दी है।

159.13 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे फ्लैट्स


विधायकों के फ्लैट विश्राम गृह के खंड एक और पुराने खंड के साथ शॉपिंग काम्पलेक्स और दुकानों वाली जगह पर बनाया जाएगा। इस जगह पर 102 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। जिसमें 159.134 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जिसमें तीन बेडरूम, एक हॉल और किचन सहित बालकनी भी मिलेगी।

इन फ्लैट्स में क्या रहेगा खास


इन फ्लैट्स में 10 मंजिला बनाया जाएगा। जिसमें पार्किंग, स्विमिंग पूल, जिम, कैंटीन जैसी सुविधाएं रहेंगी। पूरे कैम्पस में फायर अलार्म सिस्टम लगाए जाएंगे। जिससे आगजनी जैसी घटना होने पर तुरंत अलार्म बजेगा। इसके साथ ही एक ओपन एरिया बनाया जाएगा।

बता दें कि, पहले विधायकों के लिए आवास विधानसभा कैंपस की 22 एकड़ जमीन में बनाने का फैसला लिया गया था। यहां पर नगर निगम के द्वारा कुछ पेड़ों के काटे जाने का विरोध हुआ। जिसके बाद सरकार को निर्णय बदलना पड़ा।