भोपाल

मंत्री शाह के बेशर्म बयान पर मुस्कुराई उषा ठाकुर, कहा- निकाला गया गलत मतलब

MLA Usha Thakur supported Minister Vijay Shah: महू में कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ीं। मुस्कराहट पर घिरीं विधायक ऊषा ठाकुर से SIT ने पूछताछ की। (MP News)

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
MLA Usha Thakur supported Minister Vijay Shah mp news (फोटो सोर्स- ANI)

MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर बेशर्म बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के मामले में एसआइटी ने दूसरे चरण की जांच पूरी कर ली। 7 से ज्यादा लोगों के बयान लिए। 12 मई को महू में रायकुंडा में मंत्री ने जब बेशर्म बयान दिया, तब मंच पर मुस्कुराने वालीं महू से भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर से भी पूछताछ की। आधे घंटे पूछताछ में विधायक ठाकुर ने मंत्री के बचाव में पहले कहे शब्दों को ही दोहराया। ऊषा ने कहा था, मंत्री के बयान का गलत मतलब निकाला गया। उनके मन में गलत नहीं था। अब मंत्री विजय शाह का बयान होंगे। (MLA Usha Thakur supported Minister Vijay Shah)

बेशर्म बयान…

एसआइटी ने पहले ठाकुर से संपर्क किया तो जवाब नहीं आया। बाद में वे खुद बयान दर्ज कराने पहुंचीं थीं। पांच दिनी पड़ताल के बाद शुक्रवार शाम एसआइटी के तीनों सदस्यों आइपीएस प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह ने बैठक भी की। मंत्री भोपाल में ही बयान दे सकते हैं। (Vijay Shah Controversial Statement )

वीडियो जांच का इंतजार

मंत्री विजय शाह के बयान के वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि का इंतजार है। जांच के लिए वीडियो केंद्रीय सीएफएलएल में भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद एसआइटी सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। बता दें, शीर्ष कोर्ट में टीम ने पहली स्टेटस रिपोर्ट दे दी है। दूसरी के लिए समय मांगा था

Published on:
08 Jun 2025 07:41 am
Also Read
View All

अगली खबर