8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भोपाल में बदलेगा हमीदिया अस्पताल-स्कूल और कॉलेज का नाम, पास हुआ प्रस्ताव

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम परिषद की बैठक में हमीदिया अस्पताल, स्कूल और कॉलेज का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल के नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया है। वहीं, ओल्ड अशोका गार्डन का नाम 'राम बाग' करने का प्रस्ताव पारित हो गया है

हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने का प्रस्ताव पास

नगर निगम परिषद की बैठक में हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल के नाम बदलने के नाम बदलने का प्रस्ताव जैसे ही पास हुआ। उसके बाद सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदूस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इसी दौरान कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने आ गए।

राम बाग के नाम से जाना जाएगा ओल्ड अशोका गार्डन

नगर निगम की बैठक में ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर राम बाग करने का प्रस्ताव पारित हुआ है। वहीं 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद चौराहे का नाम विवेकानंद चौक का प्रस्ताव पारित हुआ है।

भोपाल के दूसरे नंबर पर आने स्वच्छता मित्रों को मिलेगा सम्मान


महापौर मालती राय ने बताया कि भोपाल देश में दूसरे नंबर पर आया है। नगर निगम के द्वारा 8 हजार स्वच्छता मित्रों को भोज और सम्मान किया जाएगा। 1 हजार कर्मचारियों को परमानेंट किया जाएगा। रक्षाबंधन से पहले वेतन दे दिया जाएगा।