20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न जगदीश देवड़ा पर कार्रवाई हुई, न मंत्री विजय शाह बर्खास्त हुए…भाजपा सांसद के बयान पर खड़गे ने किया पलटवार

MP News: कांग्रेस राष्ट्रीप अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

2 min read
Google source verification
mallikarjun kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। फोटो- Mallikarjun Kharge X Account

MP News: मध्यप्रदेश में कर्नल सोफिया और सेना पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर कार्रवाई न होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को घेरा है।

खड़गे ने एक्स के जरिए साधा निशाना


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा के नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और हमारी वीर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर RSS-BJP की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया। एमपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी जांबाज़ सेना का अपमान किया, पर मोदी जी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

नेताओं को करें बर्खास्त


आगे खड़गे ने कहा कि एमपी के मिनिस्टर विजय शाह ने हमारी वीर कर्नल पर भद्दी टिप्पणी की, पर आज तक बर्खास्त नहीं हुए। जब पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, तब भी मोदी जी चुप थे। मोदी जी आप कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर हैं। अगर ऐसा है, तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बदज़ुबानी नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए।

हरियाणा भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर खड़गे उनपर भी निशाना साधा है। जांगड़ा ने कहा था कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव व जोश नहीं था, इसलिए 26 ‌‌लोग गोली का शिकार बने। सांसद ने कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए। अगर पीएम की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं।

क्या था मंत्री शाह और देवड़ा का बयान


मंत्री विजय शाह ने कहा था कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार के हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है। तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।


डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा था कि ‘जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन लोगों ने किया, जिन आतंकवादियों ने किया और जिन आतंकवादियों को जिन्होंने पाला, जो पाल रहे हैं। उनको नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। और यशस्वी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए,एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।’