8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 1700 करोड़ से बनेंगी नई सड़कें, पुरानी सड़कों का होगा मेंटेनेंस

MP News: मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों को बारिश के पूर्व सड़कों के मेंटेनेंस और नई सड़कों के निर्माण के लिए बजट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सड़कों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए 1700 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर दिया है।

2 min read
Google source verification
One lakh km of roads and 500 bridges-flyovers will be built in MP

One lakh km of roads and 500 bridges-flyovers will be built in MP (फोटो सोर्स: Ministry of Road Transport and Highways, Government of India 'FB')

MP News: मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों को बारिश के पूर्व सड़कों के मेंटेनेंस और नई सड़कों के निर्माण के लिए बजट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सड़कों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए 1700 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर दिया है। सबसे ज्यादा 188 करोड़ का बजट जबलपुर संभाग को दिया गया। सबसे कम सागर संभाग को मिला है। इससे निकाय अपने स्तर पर सड़कों का मेंटेनेंस करा सकेंगे, इससे नागरिकों को बारिश के दौरान और उसके बाद खराब सड़कों के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस राशि से तुरंत काम शुरू कराए जा सकेंगे। आमतौर पर नगरीय निकाय सड़कों के मेंटेनेंस और निर्माण के लिए राशि का इंतजार करते रहते हैं और बारिश शुरू हो जाती है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है।

ये भी पढ़े - पटवारियों के लिए जारी हुआ निर्देश, अब साल में 2 बार करना होगा ये काम

कॉलोनियों के मुख्य मार्ग की मरमत पर ज्यादा ध्यान

राशि के साथ जारी गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया है कि सड़कों का निर्माण और मेंटेनेंस नगरीय निकाय के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग और परामर्श से किया जाएगा। रहवासी कॉलोनियों के पहुंच मार्ग और उनके अंदर की सड़कों(New roads will be built in MP) को ठीक करने पर भी जोर दिया गया है। यहीं कहीं छोटी पुलियाओं के निर्माण की जरूरत है तो वह काम भी इस राशि से किया जा सकेगा। नगरीय विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ प्रदीप मिश्रा के अनुसार सड़कों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए 1700 करोड़ रुपए का आवंटन कर दिया गया है। नगरीय निकाय नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सड़कों का काम करा सकेंगे।

ये भी पढ़े - एक फ्लाइट से दो बड़े शहरों से जुड़ेगा ग्वालियर!

जबलपुर संभाग को मिली सबसे अधिक राशि

भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर नगर निगमों को सड़कों के मेंटेनेंस के लिए 25-25 करोड़ रुपए दिए गए हैं। संभागवार देखा जाए तो जबलपुर संभाग को 188 करोड़, उज्जैन संभाग को 168, इंदौर को 167, भोपाल को 165, नर्मदापुरम को 147, रीवा को 138, ग्वालियर को 110, शहडोल को 76, चंबल को 72 और सागर संभाग के निकायों को 61 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।