
फोटो- पत्रिका फाइल
MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या और ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाने के लिए रेलवे की ओर से प्लेटफॉर्म्स का विस्तार किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत भोपाल रेल मंडल 25 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाई जाएगी। अभी प्लेटफॉर्म करीब 500 मीटर लंबे हैं। आने वाले समय में इन्हें 700 मीटर के लगभग किया जाएगा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, कोच और प्लेटफॉर्म की लंबाई में काफी अंतर है। जिसकी वजह से यात्रियों को चढ़ने-उतरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर भोपाल स्टेशन के 4 और 5 नंबर पर ज्यादा समस्या होती है।
भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 25 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। चाचौड़ा, शाजापुर, राघौगढ़ और कुंभराज स्टेशनों में काम तेजी से चल रहा है। साथ ही भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम, इटारसी, बीना रेलवे स्टेशनों पर भी लंबाई बढ़ाने का काम किया जाएगा।
Published on:
17 Sept 2025 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
