भोपाल

5 नई तहसीलों के गठन के लिए एसडीएम से मांगे गए प्रस्ताव, हजारों कॉलोनियों को होगा बड़ा फायदा

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नई तहसीलों के गठन की कवायद तेजी से शुरु हो गई है।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
फोटो- गूगल मैप/पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नई तहसीलों को बनाने की कवायद तेज हो गई है। करीब डेढ़ साल पर तहसील गठन के प्रस्ताव को खंगाला जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि तहसीलों को विधानसभाओं के हिसाब से तैयार किया जाएगा। साथ ही गठन का फैसला लिया जाएगा।

5 नई तहसीलों का होगा गठन

भोपाल में शहर, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), गोविंदपुरा, टीटी नगर और एमपी नगर को केंद्र में रखते हुए तहसील बनाई जाएगी। तहसील को लेकर डेढ़ साल पहले के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। जिसके लिए पांचों केंद्रों के एसडीएम से प्रस्ताव मांगा गया है। प्रस्ताव मिलने के बाद जिला कमेटी के द्वारा फैसल लिया जाएगा।

तहसील पुनर्गठन का काम शुरु

जिला प्रशासन की ओर से तहसील पुनर्गठन का कार्य शुरू कर दिया है। डेढ़ साल पुराने प्रस्ताव में बैरागढ़, गोविंदपुरा, एमपी नगर, टीटी नगर और पुराने भोपाल को नई तहसील में तब्दील करने की तैयारी है। जिसमें करीब 3 हजार से ज्यादा कॉलोनियों के रहवासियों को फायदा पहुंचेगी।

वर्तमान में तीन तहसील

मौजूदा समय में भोपाल जिले में हूजूर, कोलार और बैरसिया तहसील हैं। इसमें हुजूर को तोड़कर पांच सर्कल बनाए गए हैं। जिसमें बैरागढ़, पुराना शहर, गोविंदपुरा, एमपी नगर और टीटी नगर को नए ड्रॉफ्ट में शामिल किया जाएगा।

क्या था पहले का प्लान

पहले प्रस्ताव में गोविंदपुरा इलाके को एमपी नगर तहसील में जोड़ने का प्लान था, लेकिन नए प्रस्ताव में इसे अलग तहसील बनाया जाएगा। हुजूर तहसील में सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के हिस्से को ही जोड़ा जाएगा। अब अगर नई तहसील बनती है तो भोपाल जिले में आठ तहसील हो जाएंगी।

Published on:
25 Jul 2025 04:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर