7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पकड़ाए, एक दो नहीं दर्जनों युवक-युवतियां पकड़ाए

mp news: नए साल में भोपाल में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट्स पर लिया बड़ा एक्शन, एक दिन में ही 5 स्पा सेंटर पर रेड कर पकड़े 4 दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियां..।

2 min read
Google source verification
bhopal sex racket

bhopal sex racket

mp news: मध्यप्रदेशकी राजधानी भोपाल में शनिवार को क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने भोपाल के अलग अलग थाना इलाकों में चल रहे स्पा सेंटर पर एक के बाद एक रेड मारी। इस दौरान स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने का खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुल मिलाकर 10 स्पा सेंटरों पर छापा मारा था जिनमें से 5 में ऐसे ठिकाने मिले हैं जिनमें स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इनसे दर्जनों युवक-युवतियां पकड़ाए हैं।

इन स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट

क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने 3 थाना क्षेत्रों के 5 स्पा सेंटर पर कार्रवाई की है। जिसमें कमला नगर थाना क्षेत्र के वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक पकड़ाए हैं जबकि बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 22 युवतियां और 18 युवक पकड़ाए हैं, इसके साथ ही एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा से 3 युवतियां और 5 युवक पकड़ाए हैं। इन 4 स्पा से ही कुल 35 युवतियां और 33 युवक पकड़ाए हैं। इन स्पा सेंटर्स से शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें- एमपी के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिली 4 डेड बॉडी, मची सनसनी



250 पुलिसकर्मियों की टीमों ने की कार्रवाई

क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस के करीब 250 पुलिस कर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। करीब 4 दर्जन से ज्यादा युवतियां और युवक कार्रवाई में गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने जब एक के बाद स्पा सेंटरों पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया और शहर के कई इलाकों में संचालक अपना स्पा सेंटर बंद कर भाग गए, जिसके चलते कई स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। पुलिस मिसरौद थाना क्षेत्र स्थित आशिमा मॉल भी गई थी लेकिन सभी स्पा सेंटर बंद मिले। एसीपी क्राइम ब्रांच मुख्तार कुरैशी ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी जिसके बाद टीम बना कर बड़े पैमाने पर पुलिस ने भोपाल के अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई की है। जो स्पा सेंटर बंद मिले हैं उन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 'औरत' बन जाता था डॉक्टर ! पुलिस ने पकड़ा तो देखकर रह गई हैरान