7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘शिवराज सिंह चौहान’ अपनी पत्नी को जूनागढ़ में भूले, रास्ते में याद आई तो 22 गाड़ियों के काफिले ने लिया ‘यू-टर्न’

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक अजीब घटना हुई। जिसमें वह अपनी पत्नी को ही भूल गए।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

फोटो- शिवराज सिंह चौहान एक्स

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ शनिवार को अजीब वाक्य घटा। वह जूनागढ़ में अपनी पत्नी साधना सिंह को छोड़कर काफिले के साथ राजकोट की तरफ रवाना हो गए। जब कुछ दूर पहुंचे तो याद आया कि पत्नी साथ में नहीं है। इसके बाद शिवराज सिंह ने तुरंत गाड़ियों को काफिले को लेकर मंगूफली शोध केंद्र पहुंचे। जहां पत्नी साधना सिंह प्रतीक्षालय में बैठी थीं।

गुजरात दौर पर पत्नी संग शिवराज

शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ गुजरात के धार्मिक और सरकारी दौरे पर हैं। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन और बाद में गिर के सिंहदर्शन के बाद शनिवार को मूंगफली शोध केंद्र किसानों और लखपति दीदी के साथ संवाद था। रास्ता खराब होने के कारण रात 8 बजे शिवराज सिंह को राजकोट की फ्लाइट पकड़नी थी।

राजकोट का रास्ता खराब...अगली बार फुर्सत से आऊंगा- शिवराज


कृषि मंत्री मंच पर बार-बार घड़ी की तरफ देखते नजर आए। उन्होंने माइक पर कहा कि राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा। वह भाषण देने के बाद तुरंत राजकोट के निकल गए, लेकिन गिरनार दर्शन के बाद लौट चुकी पत्नी साधना सिंह को भूल गए। इसके बाद उन्हें ख्याल कि पत्नी साथ में नहीं हैं। फिर फौरन पत्नी को फोन किया और काफिला लेकर पत्नी के साथ वापस लौटे। इसके बाद राजकोट के लिए रवाना हुए।