MP News: मध्यप्रदेश में लंबे समय से मूंग खरीदी शुरु न करने को लेकर किसान आंदोलन कर रहे थे। जिसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 3 लाख 51 हजार मीट्रिक टन खरीदी की मंजूरी दे दी है। उनके साथ वर्चुअल मीटिंग में कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना सहित यूपी के कृषि मंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी जुड़े।
मध्यप्रदेश के लिए राज्य सरकार से आए प्रस्ताव पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय और मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार और अन्य हितधारकों के साथ बैठक के बाद मूल्य समर्थन योजना के तहत एमपी में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी के लिए मंजूरी दे दी है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मूंग और उड़द की खरीद के फैसले से केंद्र सरकार को बड़ा वित्तीय भार वहन करना पड़ेगा, लेकिन बावजूद इसके पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान हित में सरकार किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत जरूरी है कि खरीद सही तरीके से हो। किसानों से सीधे खरीद से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और लाभ सही मायनों में किसान तक पहुंच पाएगा। आधुनिकतम व कारगर प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के साथ किसानों के पंजीकरण की उचित व्यवस्थाएं की जाएं। आवश्यकता हो तो खरीद केंद्रों की संख्या में भी इजाफा करें व उचित और पारदर्शी व्यवस्था के साथ खरीद सुनिश्चित करें।
Published on:
24 Jun 2025 07:31 pm