23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में जल्द 8500 पदों होगी बंपर भर्ती, शासन ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

MP News: मध्यप्रदेश में पुलिस की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पुलिस विभाग की ओर से 8500 पदों पर भर्ती की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश में पुलिस की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भर्ती को लेकर शासन की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। पुलिस विभाग की ओर 8500 पदों भर्ती की जाएगी। जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरु कर दी जाएगी। भर्ती में 7500 पद सिपाहियों के पद, 500 सब इंस्पेक्टर के और 500 पद ऑफिस स्टाफ के शामिल हैं।

डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी


डीजीपी कैलाश मकवाना ने एक्स पर पोस्ट लिखा कि हमारे प्रस्ताव पर सरकार स्वीकृति प्रदान करने के लिए तत्पर है…8,500 पदों पर भर्ती अभियान जल्द ही शुरू होगा।

भर्ती नियमों में संशोधन


गृह विभाग की ओर से सब-इंस्पेक्टर के पर भर्ती के नियमों में संशोधन किया है। इन नियमों में सब इंस्पेक्टर रेडियो और फोटो फिंगरप्रिंट के पद को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही 38 साल तक की उम्र तक के उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर पद की परीक्षा दे सकते हैं। पहले इसके लिए 36 साल तक की उम्र निर्धारित की गई थी।

MPPSC जैसा होगा एग्जाम

MPPSC की तरह प्रारंभिक परीक्षा मात्र दो घंटे की होगी। जिसमें 100 प्रश्न किए जाएंगे। जो कि 100 नंबर को होंगे। इस एग्जाम में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी। इसमें दो प्रश्न पत्र होंगे। दोनों प्रश्न पत्र 150-150 अंक के होंगे। इसमें बहु विकल्पीय प्रश्न रहेंगे। जिसकी निगेटिव मार्किंग की जाएगी।