19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp online guest faculty registration 2017: आपके जिले में भी हो रही अतिथि शिक्षकों की भर्ती!, जानिये कितने पद हैं यहां

अतिथि शिक्षकों को दिए जाने वाले फायदे को लेकर सरकार निर्णय नहीं ले पा रही है। जिससे इस साल संविदा शिक्षकों की भर्ती की उम्मीद न के बराबर बची है।

4 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Aug 01, 2017

what your dreams says

means of dreams


भोपाल। सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए हरी झंड़ी दिए जाने के बाद जहां एक ओर शिक्षा विभाग की ओर से लापरवाही सामने आई वहीं इन भर्तियों में शामिल होने के लिए भी लोग परेशान बने हुए हैं।

दरअसल अतिथि शिक्षकों से भरने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जुलाई को आदेश निकाला जबकि आदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की तारीख 11 जुलाई दी गई है।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में शिक्षकों की कमी का आंकड़ा फिर बढ़ गया है। डेढ़ साल पहले 41 हजार 218 पद खाली थे। अब ये आंकड़ा 46 हजार को पार कर गया है। डेढ़ साल में करीब साढ़े चार हजार शिक्षक रिटायर हो चुके हैं।




एक ओर जहां तो खाली पदों के अनुपात में पद नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट ने 9 हजार 560 पद कम कर दिए हैं। इतने पर भी अतिथि शिक्षकों को दिए जाने वाले फायदे को लेकर सरकार निर्णय नहीं ले पा रही है। जिससे इस साल संविदा शिक्षकों की भर्ती की उम्मीद न के बराबर बची है।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 2013 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश में संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। भर्ती नियम तैयार करते-करते चुनाव भी हो गए। इसके बाद से सरकार दो बार नियम जारी कर चुकी है। यहां तक की प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) 3 बार परीक्षा की संभावित तारीखें घोषित कर चुका है।

नियम से अलग अनुमति मांगी
जानकारी के मुताबिक विभाग के प्रस्ताव को मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग भेजा था। जीएडी ने अतिथि शिक्षकों को 10 साल की छूट देने पर आपत्ति ली है। उसने कहा है कि जीएडी के नियमों के तहत निर्णय लें। वहीं लोक शिक्षण ने यह फाइल फिर से जीएडी को भेजी है। जिसमें लिखा है कि उन नियमों से अलग अनुमति मांग रहे हैं।



वहीं सूत्रों के मुताबिक एमपी में 17,000 स्कूल ऐसे भी हैं जिनमें सिर्फ एक शिक्षक हैं। इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि एमपी के कई जिलों में अभी तक भर्ती की प्रक्रिया देखने या सूनने तक को नहीं मिल रही वहीं कुछ स्थानों पर जरूरत के हिसाब से डीओ स्तर पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

इस बार यह भर्ती चुंकि पूरी तरह से आॅनलाइन की जा रही है, ऐसे में यदि आप भी इसमें शामिल होने के इच्छुक हैं तो इसे अच्छे से जान लीजिए कि आपके क्षेत्र में भर्ती खुली हैं या नहीं। इस पूरी जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र की जानकारी ले सकते हैं।
http://mphighereducation.nic.in/public/GF/GF_Region_wise_Vacancies.aspx


ये है पुरानी भर्ती प्रक्रिया...
1. आवेदक भर्ती के समय दी गई वेबसाइड पर जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर अपना आवेदन भरेंगे।
2. एक आवेदक अधिकतम 3 विद्यालयों के लिये आवेदन कर सकता है ।
3. आवेदन करने के उपरांत आवेदक को तत्काल ही आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा साथ ही इस संबंध में एक मैसेज आवेदक द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। आवेदन के बाद आवेदक को किए गए आवेदन का प्रिंट निकालना होगा।
4. आवेदन को एक बार सबमिट करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संसोधन नहीं किया जा सकेगा ।
5. आवेदक द्वारा आवेदन करने के उपरांत यह आवेदन संबंधित विद्यालय के अकाउंट में जाएगा। सभी विद्यालय के प्रिंसिपल/प्रभारी प्रिंसिपल का अकॉउंट होंगे,जिनकी जानकारी उन्हें प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी।



6. प्रिंसिपल को अपने लॉगिन पर वर्ग अनुसार,विषय अनुसार आवेदनों की सूची प्राप्त होगी ।
7. दस्तावेजों के परिक्षण के लिए निर्धारित तिथि में आवेदक सम्बंधित विद्यालय में उपस्थित होगा। और सम्बंधित प्रिंसिपल/प्रभारी प्रिंसिपल से दस्तावेज का परीक्षण करवाएगा ।

8. दस्तावेज परिक्षण में उपस्थित होते समय आवेदक जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट जिसमें आवेदक की फोटो चस्पा की गई हो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेगा। साथ ही पहचान प्रमाण के लिए अपनी ओरिजिनल पहचान पत्र भी प्रस्तुत करेगा।
9. दस्तावेज के परिक्षण के लिए प्रिंसिपल लॉगिन पर सम्बंधित आवेदक का पूरा फॉर्म रीड आॅनली मोड पर उपलब्ध रहेगा,जिसका मिलान आवेदक द्वारा दिए गए फॉर्म से करना होगा ।
10. परिक्षण के दौरान प्रिंसिपल के पास 2 विकल्प अप्रूव व रिजेक्ट उपलब्ध होंगे। साथ ही एक कमेंट बॉक्स भी उपलब्ध होगा। जिसमें अप्रूव या रिजेक्ट का कारण लिखना होगा ।




11. दस्तावेज परिक्षण के बाद निर्धारित तिथि पर वरिष्ठता सूची का ऑनलाइन प्रकाशन किया जाएगा। जिसके अनुसार ही अतिथि शिक्षकों का चयन किया जाएगा ।
12. वरिष्ठता सूची के ऑनलाइन प्रकाशन के बाद दावे आपत्ति भी ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे। जिनका ऑनलाइन ही निराकरण दर्ज किया जाएगा ।