17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी परीक्षा के ये हैं नए नियम, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं हैं ये

नए पद बनने की सूरत में चयनित अभ्यर्थियों की जो प्रतीक्षा सूची में हैं उन्हीं से नियुक्ति की जाएगी।

2 min read
Google source verification
MP Patwari

भोपाल। राजस्व विभाग ने तृतीय श्रेणी अराजपत्रित सेवा भर्ती नियमों में नौ हजार से अधिक पटवारियों के पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही संशोधन कर दिया है। अब इस संशोधन के बाद परीक्षा से चयनित पटवारियों को गृह तहसील में पदस्थ नहीं किया जाएगा। वहीं नए पद बनने की सूरत में चयनित अभ्यर्थियों की जो प्रतीक्षा सूची में हैं उन्हीं से नियुक्ति की जाएगी। जबकि प्रतीक्षा सूची डेढ़ साल तक कानूनी तौर पर मान्य रहेगी।

राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए पद बनाने के बाद प्रदेश में पटवारियों की संख्या 11 हजार 622 से बढ़कर 19 हजार 20 हो जाएगी। पदों की संख्या को भी नियमों में संशोधन करके बढ़ा दिया गया है। ऐसे में भर्ती 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए हो रही है।

जानकारी के अनुसार प्रतियोगी परीक्षा के बाद एक मेरिट सूची बनाई जाएगी। इसके आधार पर चयनित अभ्यर्थी द्वारा जिले की जो प्राथमिकता दी गई है, उसके हिसाब से काउंसलिंग होगी। दस्तावेजों की जांच के लिए कलेक्टर समिति बनाएंगे। वहीं समिति पात्र अभ्यर्थियों की चयन सूची तैयार करेगी। नियमों में यह भी साफ कहा गया है कि कोई अभ्यर्थी, जिसके विरुद्ध किसी अपराध में दोष सिद्ध हुआ हो या आपराधिक प्रकरण दर्ज है, वो सेवा में नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

अब स्नातक ही बन सकेंगे पटवारी :-
विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक पटवारी भर्ती के लिए सरकार ने नियम तैयार कर लिए हैं। इस बार पटवारी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। अब तक पटवारी बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी था।

इसके साथ ही सीपीसीटी (कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) पास होने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। वहीं इसकी जगह चयनित उम्मीदवार को दो साल के भीतर कम्प्यूटर दक्षता हासिल करनी होगी। 9 हजार 160 पदों की भर्ती के लिए एक पखवाड़े के भीतर विज्ञापन जारी हो सकता है।

राजस्व विभाग ने नियमों का मसौदा बोर्ड को भेज दिया है। इसमें शैक्षणिक योग्यता के दायरे को बढ़ाते हुए स्नातक किया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पहले की तुलना में अब काम की प्रकृति बदल गई है। तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है।

प्रदेश में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है, इसलिए 12वीं की जगह अब भर्ती के लिए स्नातक उत्तीर्ण युवा ही पात्र होंगे। सीपीसीटी की अनिवार्यता में भी छूट दी जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती परीक्षा में हिस्सेदारी कर सकें। चयनित उम्मीदवारों को दो साल में कम्प्यूटर दक्षता हासिल करनी होगी।

भेज दिए हैं नियम:
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव अरुण पांडे ने बताया कि पटवारी भर्ती के लिए नियम पीईबी को भेज दिए हैं। शैक्षणिक योग्यता में भी बदलाव किया है। भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।