16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र पुलिस की सीयूजी सिम में इंटरनेट डाटा हुआ दोगुना, 300 की बजाय 100 एसमएस कर सकेंगे

एक मार्च से नया टैरिफ प्लान लागू, एसमएस कम होने पर जिलों से आई आपत्ति

2 min read
Google source verification
मप्र पुलिस की सीयूजी सिम में इंटरनेट डाटा हुआ दोगुना, 300 की बजाय 100 एसमएस कर सकेंगे

मप्र पुलिस की सीयूजी सिम में इंटरनेट डाटा हुआ दोगुना, 300 की बजाय 100 एसमएस कर सकेंगे

भोपाल. मध्यप्रदेश पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों को जारी की गई सीयूजी सिम के टैरिफ प्लान में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था एक मार्च 2022 से लागू हो गई हैं। इसके मुताबिक सीयूजी से सीयूजी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा को यथावत रखा गया है। वहीं लोकल कॉल भी अनलिमिटेड किए गए हैं। पहले इसके लिए एक लाख सेकंड की समयसीमा तय थी। एसटीडी कॉल की समय सीमा को भी 50 हजार सेकंड से बढ़ाकर अनलिमिटेड किया है। मौजूदा समय में सबसे ज्यादा जरूरी इंटरनेट सेवा में विस्तार करते हुए 28 फरवरी 2022 तक प्रत्येक सिम पर मिलने वाले 30 जीबी डाटा को बढ़ाकर 60 जीबी प्रतिमाह किया गया है। हालांकि अभी तक मिलने वाली 300 एसएमएस को घटाकर 100 तय की है।

प्रदेशभर में 79410 सीयूजी कनेक्शन
मप्र में पुलिस की समस्त इकाइयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सीयूजी सेवा है। वर्तमान में मप्र पुलिस की 79410 सीयूजी सिम उपयोग में लाई जाती हैं। इसके एवज में हर महीने तकरीबन 65 लाख रुपए खर्च होते हैं। दूरसंचार मुख्यालय द्वारा तैयार किए गए सीयूजी वेब पोर्टल से सिम का आवंटन समेत अन्य काम आसान हुए हैं। अधिकारी के बदलने पर इसे दूसरे अफसर को आवंटित करने में लगने वाले समय में कमी आई है। इस समयसीमा में लगने वाले कम समय से मोबाइल कंपनी का भी किराया कम होता है।
एसएमएस कम होने पर लिखा पत्र
सीयूजी सिम में एसएमएस की तय सीमा 300 से 100 करने पर जिला इकाइयों द्वारा दूरसंचार मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। इसमें तर्क दिया गया है कि अपराध और अपराधियों की लोकेशन लेने में परेशानी आ रही है। इसकी वजह एसएमएस सुविधा का पांच से दस दिन में खत्म हो जाना है। इधर, मुख्यालय से नए टैरिफ प्लान का हवाला देकर इसी के मुताबिक सिम के उपयोग की बात कही गई है।