12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Politics: दिग्विजय सिंह अचानक क्यों पहुंचे सीएम मोहन यादव से मिलने, सामने आई ये वजह

MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति में उस वक्त चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जिस वक्त सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात करने दिग्विजय सिंह सीएम हाउस पहुंच गए।

less than 1 minute read
Google source verification
mp politics

MP Politics: मध्यप्रदेश की सियासत का पारा उस वक्त परवान पर चढ़ गया जिस वक्त एमपी के पूर्व सीएम और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सीएम हाउस पहुंच गए। दिग्विजय सिंह शुक्रवार यानी 19 जुलाई को सीएम हाउस पहुंचे और सीएम डॉ मोहन यादव से 15 मिनट की मुलाकात के बाद वहां से निकल गए। इसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति में कयास लगाने शुरु कर दिए गए कि आखिर दोनों नेताओं में क्या बात हुई होगी।

बता दें कि, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जब शुक्रवार की शाम 5:30 बजे पहुंचे सीएम पहुंचने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे। फिर दिग्विजय सीएम हाउस से 5.45 बजे निकल गए। तभी से एमपी में तरह-तरह की अटकलें और कयास लगाए जा रहे हैं।

MP Politics: यूपी के बाद एमपी में भी खाने-पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने की मांग, इस विधायक ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र

दिग्विजय सिंह और सीएम मोहन यादव की मुलाकात की वजह आई सामने


ऐसी जानकारी सामने निकलकर सामने आ रही है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एमपी के चर्चित घोटाले नर्सिंग घोटाले से परेशान छात्रों की समस्याओं को लेकर सीएम हाउस पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस नेता विवेक त्रिपाठी और नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार भी शामिल थे। जिन्होंने सीएम मोहन यादव को छात्र-छात्राओं की सामने रखी।

इन मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा


नर्सिंग छात्र-छात्राओं के रिजल्ट नहीं हुए जारी।


2021-22, 2022-23 के छात्र-छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। जिस वजह से छात्र अभी फर्स्ट ईयर में हैं।


‌PNST (प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट) 2022 के रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुए।


अनसूटेबल नर्सिंग कॉलेजों से छात्र-छात्राओं को सूटेबल कॉलेज में शिफ्ट करना चाहिए।