scriptMP Pollution the air of 5 cities of madhya pradesh polluted indore top in list lungs disease cases increase AQI live | MP Pollution : सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में भी उखड़ रही सांसें | Patrika News

MP Pollution : सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में भी उखड़ रही सांसें

locationभोपालPublished: Nov 21, 2023 10:40:34 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

त्योहार और वल्र्ड कप के दौरान मध्य प्रदेश में प्रदूषण के हालात बदतर हो चले हैं। खासकर इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में रहने वालों को एक्सपट्र्स ने इन दिनों सांस से संबंधित परेशानियां होने की आशंका जताई है...

aqi_of_five_big_cities_of_mp_gwalior_indore_bhopal_ujjain_jabalpur.jpg

त्योहार और वल्र्ड कप के दौरान मध्य प्रदेश में प्रदूषण के हालात बदतर हो चले हैं। खासकर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में रहने वालों को एक्सपट्र्स ने इन दिनों सांस से संबंधित परेशानियां होने की आशंका जताई है। दरअसल इन शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में है। वहीं पिछले दिनों सबसे स्वच्छ स्थिति का तमगा जीतने वाला इंदौर भी पॉल्यूशन की गिरफ्त में आ गया है और आज इस शहर की स्थिति सबसे खराब है। इन दिनों ग्वालियर, भोपाल सबसे प्रदूषित शहरों की गिनती में हैं। वर्तमान में हालात खराब हाल ही में यह स्थिति और भी खराब हो गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.