भोपालPublished: Nov 21, 2023 10:40:34 am
Sanjana Kumar
त्योहार और वल्र्ड कप के दौरान मध्य प्रदेश में प्रदूषण के हालात बदतर हो चले हैं। खासकर इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में रहने वालों को एक्सपट्र्स ने इन दिनों सांस से संबंधित परेशानियां होने की आशंका जताई है...
त्योहार और वल्र्ड कप के दौरान मध्य प्रदेश में प्रदूषण के हालात बदतर हो चले हैं। खासकर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में रहने वालों को एक्सपट्र्स ने इन दिनों सांस से संबंधित परेशानियां होने की आशंका जताई है। दरअसल इन शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में है। वहीं पिछले दिनों सबसे स्वच्छ स्थिति का तमगा जीतने वाला इंदौर भी पॉल्यूशन की गिरफ्त में आ गया है और आज इस शहर की स्थिति सबसे खराब है। इन दिनों ग्वालियर, भोपाल सबसे प्रदूषित शहरों की गिनती में हैं। वर्तमान में हालात खराब हाल ही में यह स्थिति और भी खराब हो गई है।