
MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट घोषित,यहां एक क्लिक में देखें अपना परिणाम
भोपाल। मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक 2019 के लिए हुई वर्ग 2 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। इससे पहले वर्ग 1 का भी परीक्षा परिणाम सामने आ गया था, जिसके बाद से ही वर्ग 2 व वर्ग 3 के उम्मीदवार अपने परिणामों का इंतजार कर रहे थे।
एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 1 का रिजल्ट जारी होने के बाद वर्ग 1 के अंग्रेजी विषय की भी पुन: परीक्षा हो चुकी है। ऐसे में मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 2 व वर्ग 3 का 2019 का रिजल्ट जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद में बैठे थे।
संविदा शिक्षक परीक्षा या शिक्षक पात्रता परीक्षा...
बताया जाता है कि इस पूरे मामले में ये समझ लेना अति आवश्यक है इस बार हुई जिन परीक्षाओं को हम संविदा शिक्षक परीक्षा ( MP samvida-shikshak-varg-2 ) कह रहे हैं वे दरअसल केवल शिक्षक पात्रता परीक्षा इसमें संविदा जैसा कुछ भी नहीं है, यानि ये सीधी भर्ती है न कि संविदा की...
वर्ग 2 या माध्यमिक शिक्षक ( MP samvida shikshak varg-2 ) पात्रता परीक्षा 2018 के रिजल्ट से हजारों शिक्षकों की सीधी भर्ती हो सकेगी। खास बात यह है कि इन शिक्षकों को भर्ती के बाद जो वेतन मिलेगा वो सातवें वेतनमान ( 7th Pay Commission ) के मुताबिक मिलेगा।
यह रिजल्ट शनिवार को ही प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था। यह परीक्षा ऑनलाइन ली गई थी। दीपावली के उत्साह में कई लोगों को इसकी खबर देरी से लगी। ( Middle School Teacher Eligibility Test - 2018 ) इस परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर स्कूलों में 12,374 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
यहां क्लिक करने के बाद अपनाएं ये स्टेप : MP samvida shikshak varg-2 result ...
1. सबसे पहले अपना एप्लीकेशन नंबर पहले बॉक्स में डालें।
या
यदि आपके पास रोल नंबर है तो दूसरे बाक्स में जहां रोल नंबर लिखा है वहां रोल नंबर डालें।
2. इसके बाद डेट आॅफ बर्थ डालें।
3. इसके बाद कैप्चा का आंसर डालकर सर्च पर क्लिक करें। आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा।
जिसका आप प्रिंट शॉट ले सकते हैं। या इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से दिनांक 16 फरवरी से 10 मार्च के बीच प्रदेश के 17 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के लिए कराई गई थी। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में क्वालिफाई (चयनित) अभ्यर्थियों का चयन राज्य सरकार के मिडिल स्कूलों के लिए किया जाएगा।
वहीं इसके बाद दिवाली का तोहफा देते हुए पीईबी ने 26 अक्टूबर 2019 को वर्ग 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया।
इससे पहले वर्ग 2 का रिजल्ट सितंबर में घोषित होने की बात सामने आ रही थी, लेकिन इसके बाद यह स्थितियां बदल गई। दरअसल सरकार सभी शिक्षकों को नए सत्र से ही ज्वाइंन कराना चाहती है, ऐसी बातें सामने आने के बाद रिजल्ट जल्दी ही जारी होने की सूचना आ रही थी।
खास बात: इन्हें भी मिलेगा सातवां वेतनमान
खास बात यह है कि शनिवार को ही कमलनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि अध्यापक संवर्ग को भी सातवां वेतनमान दिया जाएगा। वर्तमान अध्यापकों को तो इसका लाभ मिलेगा ही, अब नए भर्ती हो रहे शिक्षकों को भी इसका लाभ पहले दिन से मिलने लगेगा। इन अध्यापकों की पोस्टिंग प्रदेश के सरकारी मिडिल स्कूलों के लिए की जाएगी।
अब होगी चाइस फिलिंग की शुरूआत
हजारों की संख्या में होने वाले इन संविदा शिक्षकों की भर्ती ( MP 2019 Samvida Shikshak Bharti ) को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि रिजल्ट आने के बाद सबसे पहले चरण चॉइस फिलिंग का होगा। जिसके चलते सबसे पहले चयनीत अभ्यर्थी आॅनलाइन चॉइस फिलिंग करेंगे।
जिसमें वे अपनी नियुक्ति कहां चाहते हैं ऐसे 3 से 5 जगहों का नाम चॉइस के आधार पर क्रमवार भरेंगे। वहीं बताया जाता है कि चॉइस फिलिंग के बाद रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को चॉइस के अनुसार जगह का वितरण किया जाएगा।
यानि जिसकी रैंक जितनी उपर होगी,उसकी चॉइस को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं कम रैंक वाले की चॉइस भी कम प्राथमिकता में रहेगी।
चॉइस फिलिंग के बाद काउंसलिंग होगी। साथ ही चयनीत उम्मीदवारों के पेपर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके तहत उम्मीदवार जिनका चयन होता है वे तुरंत अपने पेपर तैयार कर लें...
इन पेपर्स को तुरंत करें तैयार : IMP Documents ...
जानकारों की मानें तो चयनीत उम्मीदवार वेरिफिकेशन के दौरान काम आने वाले पेपर्स के 3 से 5 बंच बना लें। जो आपके काम आएंगे।
1. आधार कार्ड।
2. जाति प्रमाण पत्र।
3. यदि आरक्षण में हैं तो उससे जुड़े आय प्रमाण पत्र आदि।
4. मूलनिवासी प्रमाण पत्र।
5. अपनी समस्त 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन,पीजी, व अन्य शैक्षणिक मार्कशीट।
6. पेन कार्ड।
7. 3 फोटो।
8. आपका एक्जाम का रोल नंबर।
9. एडमिट कार्ड।
10. संविदा शिक्षक रिजल्ट की कॉपी।
11. अनुभव प्रमाण पत्र।
Updated on:
28 Oct 2019 01:58 pm
Published on:
28 Oct 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
