24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों को पढ़ाई के लिए हर माह 500 रुपए देगी सरकार, खुल गया पोर्टल

एमपी में छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। सरकार ने इसके लिए एक और योजना शुरु की है जिसमें उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को हर माह 500 रुपए देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

2 min read
Google source verification
beti_ugc.png

छात्राओं को हर माह 500 रुपए देने का प्रावधान

एमपी में छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। सरकार ने इसके लिए एक और योजना शुरु की है जिसमें उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को हर माह 500 रुपए देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

उच्च शिक्षा विभाग ने गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। ऑनलाइन आवेदन राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर किए जा सकते हैं। सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्राएं इसमें आवेदन कर सकेंगी।

यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 60 लाख वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर

प्रदेश में गांव की बेटी योजना उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इस योजना का लाभ दिया जाता है। विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आरके गोस्वामी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित सभी पात्र छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।

क्या है योजना
ग्रामीण क्षेत्रों की कई छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। ऐसी छात्राओं के लिए राज्य सरकार ने गांव की बेटी योजना शुरु की है जिसमें छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा योजना के अंतर्गत हर माह 500 रुपए छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति हर साल 10 माह तक प्रदान की जाती है। 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करनेवाली गांव की छात्रा को इस योजना का लाभ दिया जाता है। स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करके यह छात्रवृत्ति ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर बड़ा अपडेट, वाहन मालिकों को दी राहत

गांव की बेटी योजना के लिए पात्रता
छात्रा मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
वे ग्रामीण क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।
12वीं में 60% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त छात्रा को ही यह लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बड़े स्कूलों में मुफ्त होगी पूरी पढ़ाई, एडमिशन के लिए फरवरी में परीक्षा