21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र स्थापना दिवस2017 : सात हजार स्क्वायर फीट में श्रीकृष्ण का रंग, फिर भोपाल की फिजाओं में मिठास घोलेंगी श्रेया

शाम 6 बजे से शुरू होगा। जानें कब कितने बजे होगा कार्यक्रम और क्या होगा आज मप्र स्थापना दिवस का खास आकर्षण..

3 min read
Google source verification
Madhya Pradesh sthapna divas, programs of madhya pradesh sthapna diwas,shreya ghoshal in madhya pradesh sthapna diwas celebration in bhopal, main program of madhya pradesh sthapna divas2017, madhya pradesh sthapna diwas 2017, shrikrishna theater art in madhya pradesh sthapna diwas, Madhya Pradesh MP, Madhya Pradesh History, Madhya Pradesh Culture, Madhya Pradesh Culture in Hindi, MP Sthapna Diwas

Madhya Pradesh sthapna divas, programs of madhya pradesh sthapna diwas,shreya ghoshal in madhya pradesh sthapna diwas celebration in bhopal, main program of madhya pradesh sthapna divas2017, madhya pradesh sthapna diwas 2017, shrikrishna theater art in madhya pradesh sthapna diwas, Madhya Pradesh MP, Madhya Pradesh History, Madhya Pradesh Culture, Madhya Pradesh Culture in Hindi, MP Sthapna Diwas

भोपाल। आज पूरा मध्यप्रदेश अपनी अस्तित्व और विकास की गाथा का गुणगान कर रहा है...क्यों? अरे आज उसका जन्मदिन जो है। जी हां हमारा मप्र आज 62 साल का हो गया है, आज इसने 63वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर अधिकारी, जिम्मेदार और यहां के निवासी एक-दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। इसके अस्तित्व भोपाल के लाल परेड मैदान में सबके सामने आया। तो आज तक हर साल इसी मैदान में इसके अस्तित्व का जश्न मनाया जाता है। स्टेज की भव्यता और सजावट आपको कभी मप्र के पर्यटन से रूबरू करवाती है तो कभी कला से। इस साल भी थीम बेस्ड रहने वाला मप्र का जन्म दिन कार्यक्रम थीम बेस्ड ही है, लेकिन इस बार मप्र नहीं बल्कि राजस्थान की स्थापत्य कला इसकी भव्यता में चार चांद लगा रही है। शाम 6 बजे से शुरू होगा। जानें कब कितने बजे होगा कार्यक्रम और क्या होगा आज मप्र स्थापना दिवस का खास आकर्षण..

आपको बता दें कि मप्र स्थापना दिवस के इस अवसर पर तीन दिन तक सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अन्य राज्यों के कलाकार लोककला का प्रदर्शन भी करेगे।

* कार्यक्रमों की रूपरेखा से पहले आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को मप्र के स्थापना दिवस के अवसर पर ट्विट कर बधाई दी है। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया ने भी बधाई संदेश भेजा है। पढ़ें उनके ये ट्विट...

ये होंगे आयोजन

* लाल परेड ग्राउंड में होने वाले इस समारोह में पहली बार भव्य नाट्सय श्रीकृष्ण का प्रदर्शन किया जाएगा।
* नागपुर के 150 कलाकार, कलाकार शैलेंद्र कृष्णा के निर्देशन में इस भव्य नाट्य की प्रस्तुति देंगे।
* करीब 60 मिनट की इस प्रस्तुति में श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर गीता सार तक के अलग-अलग दृश्यों को दिखाया जाएगा।
* यह प्रस्तुति इस आयोजन का खास आकर्षण इसलिए भी है कि इस बार विशेष तौर पर इस प्रस्तुति में उज्जैन में ऋषि संदीपनी के आश्रम में ६४ कलाओं की शिक्षा लेने पहुंचे कृष के दृश्यों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
* आपको बता दें कि इसी आश्रम में कृष्ण की मुलाकात सुदामा से हुई थी। दोस्ती की वो शुरुआत भी इस आयोजन का हिस्सा होगी।
* आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीकृष्ण के इस भव्य नाट्य के लिए ७ हजार स्क्वायर फीट का मंच तैयार किया गया है। जिसपर १५० कलाकार माहौल को कृष्णमय बना देंगे।
* ७ हजार स्क्वायर फीट में बना यह मंच राजस्थानी स्थापत्य कला पर आधारित है।

श्रेया जीतेंगी लोगों का दिल

श्रीकृष्ण नामक भव्य नाट्य की प्रस्तुति के बाद हर साल की तरह मप्र के स्थापना दिवस की शाम नामी कलाकार के सुरों से सजेगी। आपकी ये शाम भी सुरमयी रंगों से सजेगी और इसे सजाने आ रही है बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल।
* आपको बता दें कि अब तक मप्र स्थापना दिवस पर एआर रहमान, सुनिधि चौहान, सुखविंदर सिंह भी लोगों लाइव कॉन्सर्ट कर चुके हैं।
* कवि शैलेष लोढ़ा भी आज भोपाल पहुंच रहे हैं। मप्र के स्थापना दिवस पर मंच का संचालन वे खुद करेंगे।