
सांसद तन्खा ने 25 साल बाद पी पत्नी के साथ चाय
भोपाल : कोराना वायरस के संक्रमण से नियंत्रण के लिए देशभर में लॉक डाउन है। राजनेता भी घर में रहकर इस अनुशासन का पालन कर रहे हैं ताकि इस आपदा को हराया जा सके। सांसद-विधायक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ अब फुरसत के पल अपने परिवार के साथ गुजार रहे हैं। वे अपने संसदीय और विधानसभा क्षेत्र के लोगों की चिंता सोशल मीडिया और फोन के जरिए कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरुरतमंदों को राशन भी पहुंचा रहे हैं। फोन के जरिए अधिकारियों के संपर्क में हैं। प्रदेश के बाहर के लोगों के खान-पान की भी पूरी जिम्मेदारी निभाई जा रही है। लेकिन इन सब जिम्मेदारियों के साथ उनको जो फुरसत के पल मिले हैं, उनमें वे अपने परिवार के साथ रहकर अपने शौक पूरे कर रहे हैं। कोई खाना बना रहा है, कोई किताब पढ़ रहा है, कोई फिल्म देख रहा है तो कोई बच्चों के साथ उनके खेल खेल रहा है।
पत्नी के साथ 25 साल बाद पी चाय : दिल्ली स्थित अपने घर में समय गुजार रहे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा कहते हैं कि इस राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में वे बराबर लोगों के संपर्क में है और पर्याप्त मदद भी कर रहे हैं। ये जो वक्त मिला है वो सुकून भरा नहीं है क्योंकि देश इससे जूझ रहा है। वे समय कैसे गुजार रहे हैं इस बारे में तन्खा ने कहा कि 25 साल उन्होंने पत्नी के साथ गार्डन में बैठकर एक साथ चाय पी है। तन्खा खाली समय में मुगल राजाओं के इतिहास की किताबें पढ़ रहे हैं। तन्खा ने कहा कि उन्होंने गोलमाल, तानाजी और वॉर जैसी फिल्में भी देखी हैं। तन्खा की पत्नी आरती तन्खा ने कहा कि हमको याद नहीं है कि पिछली बार कब इतना वक्त हमने एक साथ गुजारा है। फुरसत का समय मिला है ये अच्छा लगता है लेकिन जिस वजह से मिला है वो बहुत खराब लग रहा है।
बच्चों के साथ खेल रहे सांप-सीढ़ी : मंदसौर से तीसरी बार के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कहते हैं कि वे परिवार के साथ-साथ अपने क्षेत्र के लोगों का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं इसलिए वे खुद भी अपने आपको घर में कैद किए हुए हैं। सिसोदिया ने कहा कि वे बच्चों के साथ सांप-सीढ़ी खेलकर अपना दिन काट रहे हैं। उनकी पत्नी देवेंद्र सिसोदिया कहती हैं कि साथ में खाना-पीना बहुत सुकून देता है, न जाने कितने सालों बाद इतने दिन एक साथ गुजारे हैं।
खुद खाना बना रहे सांसद : खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान लॉक डाउन के कारण दिल्ली में अपने निवास पर ही रह गए हैं। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण वे खंडवा नहीं जा पाए। ऐसे में नंदकुमार सिंह चौहान दिल्ली में खुद खाना बना रहे हैं। चौहान दलिया और खिचड़ी बनाकर खा रहे हैं ताकि सेहत भी ठीक रहे और लोगों से बराबर संपर्क भी हो। नंदकुमार रोजाना अपने क्षेत्र के लोगों की चिंता भी कर रहे हैं। परिवार के साथ वे कार्यकर्ताओं से रोजाना बात कर हालचाल ले रहे हैं। जरुरतमंदों को मदद पहुंचाने की भी पूरी जानकारी ले रहे हैं।
अधिकांश नेता देख रहे टीवी : हरसूद विधायक विजय शाह समाचारों के साथ-साथ फिल्में भी देख रहे हैं। इसके अलावा वे बच्चों के साथ कई तरह के गेम खेलकर अपना वक्त गुजार रहे हैं। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा वीडियो कॉल कर जनता से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा वे ऐतिहासिक फिल्में देखकर और किताबें पढ़कर अपना वक्त काट रहे हैं।
Published on:
05 Apr 2020 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
