25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों में बर्फबारी, भोपाल में कोल्ड डे, एमपी में तीन दिन शीतलहर का अलर्ट

Weather Alert: भोपाल और इंदौर संभाग में कड़ाके की सर्दी रही। कुछ शहरों में दिन के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट हुई तो रात का पारा भी तेजी से गिरा है।

2 min read
Google source verification
MP Weather alert

मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तो शीत लहर रह सकती है। सोमवार को भोपाल और इंदौर संभाग में कड़ाके की सर्दी रही। कुछ शहरों में दिन के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट हुई तो रात का पारा भी तेजी से गिरा है। राजधानी में दिनभर धूप के बावजूद ठिठुरन का अहसास रहा।

भोपाल-इंदौर सहित कई शहरों में कोल्ड-डे जैसे हालात बने। राजगढ़ सबसे सर्द रात 7.6 डिग्री रही, जबकि पचमढ़ी में दिन का तापमान 20.8 दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि 3-4 दिन जोरदार ठंड के बीच तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा। सोमवार को राजधानी में अधिकतम पारा 23.4, इंदौर में 22.9 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.5 डिग्री से भी कम है।

उत्तर भारत का ये हाल, इसका असर एमपी पर

हिमाचल: लाहौल-स्पीति में -13.1 डिग्री

शिमला के रिज मैदान, कुफरी और सिरमौर के चूड़धार में मौसम की पहली हल्की बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा, बारालाचा और लाहौल-स्पीति के ताबो में सबसे कम तापमान -13.1 डिग्री दर्ज किया गया। नारकंडा, मनाली और सोलन सहित अन्य क्षेत्रों में पारा शून्य के आसपास पहुंच गया। चंबा के आदिवासी क्षेत्रों में 30 सेंटीमीटर तक बर्फ पड़ी।

जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग शून्य से 9 डिग्री नीचे

श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। गुलमर्ग में तापमान शून्य से 9.0 डिग्री से. कम दर्ज किया गया। पहलगाम का तापमान शून्य से 6.8 डिग्री नीचे चला गया, श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर जोजिला में न्यूनतम तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

उत्तराखंड में अचानक बदला मौसम, नैनीताल में बर्फ के फाहे

उत्तराखंड में मौसम में एकाएक हुए बदलाव के बाद सोमवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ। कुमाऊं के नैनीताल और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हुआ है। मुनस्यारी की चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। सरोवर नगरी नैनीताल में भी सीजन में पहली बार कुछ देर तक बर्फ के फाहे (हिमकण) गिरे। पर्यटन कारोबारी इससे काफी उत्साहित हैं। उन्हें उमीद है कि दिसंबर में वर्षों बाद हिमपात देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट, कई महिलाओं ने मर्जी से छोड़ दी योजना