30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 मई के बाद आधे प्रदेश में चलेगी लू , 44 डिग्री तक जाएगा पारा

मध्यप्रदेश में मोचा तूफान का असर पड़ने की संभावनाएं कम...पड़ेगी तेज गर्मी

2 min read
Google source verification
garmi_2.jpg

भोपाल. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोचा का असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ने की संभावनाएं कम हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान मोचा की वजह से हवा का रुख बदल गया है जिसके कारण एमपी में इसका असर पड़ने की संभावना कम है। ग्वालियर चंबल संभाग में राजस्थान की गर्म हवा चलने लगी हैं जिसके कारण यहां आने वाले दिनों में तेज गर्मी पड़ेगी और लू चलने का अनुमानहै।


44 डिग्री तक जाएगा पारा
मौसम विभाग की मानें तो 14 मई से लू चलने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में 13 और 14 मई को आंशिक बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में 15 मई के बाद तेज गर्मी, तापमान बढ़ने के साथ लू चलने के आसार है।आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार हैं। 2-3 दिन में प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिले लू की चपेट में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Electricity bill- गर्मियों में बढ़ जाएगा! राहत पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये 5 ट्रिक्स

चक्रवात का एमपी पर असर कम
एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में मोचा तूफान बन गया है और यह बांग्लादेश की ओर जा रहा है। ऐसे में इसका असर मप्र पर पड़ने की कम संभावना है। प्रदेश में 15 मई के बाद ही हीट वेव चल सकती है। खासकर ग्वालियर संभाग के साथ छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना में गर्मी का असर तेज तो इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में असर थोड़ा कम रहेगा। 15 मई से 10 जून के बीच तेजी से तापमान बढ़ेगा और नौतपा तपने के आसार हैं। मई के 16 दिन और जून के 10 दिनों में गर्मी पड़ सकती है।

देखें वीडियो- बिना पैसे दिए किसी से न लें ये 7 चीजें