20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले दो दिन ‘मूसलाधार बारिश’ की चेतावनी, IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’, रहें सावधान

MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का अब तक का सबसे स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। कई जिलों भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
IMD rain alert, Chardham Yatra, departure of monsoon, hindi news, IMD alert, landslide in uttarakhand, monsoon, orange alert, patrika news, rain, rajasthan news, Red Alert, roads closed due to rain, up news, up weather, uttarakhand weather, weather alert, Western disturbance

Heavy rain warning (Patrika)

MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से मूसलाधार बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कहीं कॉलोनियों फुल तो कहीं सड़कों पर दो फीट तक पानी भरा हुआ है। राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के द्वारा अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश के कई जिलों में अवकाश भी घोषित कर दिए हैं।

इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के द्वारा रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

29 से 31 जुलाई तक होगी भारी बारिश

मध्यप्रदेश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। एक मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया से निकलकर सतना से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। वहीं, एक ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिम से होकर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। 29 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है।

किन जिलों में कैसी है स्थिति

भारी बारिश के विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक बच्ची अपने भाई के साथ स्कूल वैन का इंतजार करते समय पानी में बह गई। उसे बचाने गया भाई भी बहने लगा। जिसके बाद चौराहे पर खड़े लोगों ने दोनों को सुरक्षित निकाल लिया। अशोकनगर में 60 के करीब लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मुरैना के शासकीय बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल एवं संकुल केंद्र रामपुर कला का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। तवा डैम में 9 गेट खोल दिए गए हैं। जबकि सतपुड़ा डैम के 5 गेट खोले गए हैं। नर्मदा नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है।