15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

22-23-24-25-26 को मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी

MP Weather: मध्यप्रदेश के 54 जिलों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के द्वारा 21 जून से 26 जून तक भारी बारिश की संभावना है।

mp-rain
फोटो- पत्रिका

MP Weather: मानसून की दस्तक से पूरा मध्यप्रदेश बारिश से तरबतर हो गया है। जिससे कई इलाकों के नदी-नाले उफान पर आ गए है। राजधानी भोपाल समेत 20 जिलों में शनिवार को बारिश हुई। सतना जिले के चित्रकूट में सुबह से हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं, गुना में नदी पार करते समय ट्रैक्टर और बाइक बह गए।

इन 54 जिलों में बारिश का अनुमान


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नीमच, अशोकनगर, सीधी, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अतिभारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मंदसौर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर जिलों में बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। ऐसे ही अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश की संभावना है।

स्ट्रांग सिस्टम कराएगा बारिश


मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊपर से एक लो प्रेशर एरिया गुजर रहा है। वहीं ट्रफ भी एक्टिव है। स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने के कारण प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में अति भारी और भारी बारिश की संभावना है। 21 से लेकर 26 जून तक एमपी को लेकर मौसम विभाग की ओर अतिभारी से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

आज इन जिलों में हुई बारिश


शनिवार को प्रदेश के सीधी, रतलाम, सतना, रीवा, खजुराहो, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, धार, नौगांव, सागर, उमरिया, बालाघाट, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह और मंडला सहित कई जिलों में बारिश हुई।