19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम: बंगाल की खाड़ी से आई नमी, भोपाल में फिर हुई तेज बारिश

थोड़ी देर बाद कई इलाकों में बरस सकता है जोरदार पानी, एक से दो घंटे तक तेज बारिश की संभावना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Oct 07, 2016

rain again in bhopal, weather, monsoon, bhopal, He

rain again in bhopal, weather, monsoon, bhopal, Heat relief to people

भोपाल। सौराष्ट्र और कछ क्षेत्र में बने ऊपरी हवा के चक्रवात से अंचल में एक बार फिर से जोरदार बारिश की संभावना बन गई है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी एक सिस्टम बना हुआ है। एेसे में राजधानी सहित अंचल के कई इलाकों में शुक्रवार को तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम की यह स्थिति 24 से 48 घंटे तक जारी रह सकती है।

navratri-india-s-top-10-strange-devi-temple-1414329/">


मौसम वैज्ञानिक अनुपम कश्यपि के अनुसार इस समय पूरे प्रदेश में ही नमी बनी हुई है, लेकिन खासकर दक्षिणी और पश्चिमी मप्र में इसका असर ज्यदा है। एेसे में भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर आदि शहरों में ज्यादा बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार राजधानी में अभी भी रात का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा है। एेसे में शहर में बारिश देर शाम तक जारी रह सकती है। राजधानी में शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 04 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

ये भी पढ़ें

image