भोपाल

Rain Alert: एमपी में बारिश का ‘स्ट्रॉन्ग सिस्टम’ एक्टिव, इन जिलों में तेज आंधी-बारिश की चेतावनी

MP Weather: प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग में सोमवार को जमकर बारिश हुई। अशोकनगर, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना जिलों में पांच इंच से ज्यादा बारिश होने से नदियां उफान पर हैं। अगले 4 दिन प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।

2 min read
Jun 24, 2025
Rain Alert in MP (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP Weather:मध्यप्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग में सोमवार को जमकर बारिश हुई। अशोकनगर, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना जिलों में पांच इंच से ज्यादा बारिश होने से नदियां उफान पर हैं। अगले 4 दिन प्रदेश में बारिश(Rain Alert) का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। प्रदेश में अशोकनगर के मुंगावली में सबसे ज्यादा 10.3 इंच (264 मिमी) बारिश दर्ज हुई। जून में मुंगावली में 24 घंटे में पहले कभी इतनी बारिश नहीं हुई।

बारिश का कहर

2011 में 48 घंटे में 342 मिमी बारिश हुई थी। जिले की छोटी नदियों का पानी बेतवा तक पहुंचा। मप्र और उप्र की सीमा स्थित राजघाट बांध में 12 घंटे में जलस्तर 30 सेमी बढ़कर 361.40 मीटर हो गया। गुना जिले के बमोरी में 10 इंच (255 मिमी ) बारिश होने से अस्त-व्यस्त हो गया। भौंरा और कांसल के पुल टूट गए, जिससे जिले से इलाके का सड़क मार्ग का संपर्क कट गया। फतेहगढ़ का सीएम राइज स्कूल आधा से अधिक डूब गया। क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहे। गुना-शिवपुरी और अन्य ऊपरी क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश से श्योपुर जिले की सीमा में पार्वती नदी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया।

25 जून तक एक और सिस्टम

मौसम विभाग(MP Weather) ने यह भी अनुमान जताया है कि 25 जून को बंगाल की खाड़ी में एक नया ऊपरी हवा का चक्रवात तैयार हो रहा है। इस सिस्टम के असर से पूरे प्रदेश के अच्छी बारिश हो सकती है।

कई जगह बाढ़ के हालात

शिवपुरी जिले के लुकवासा, कोलारस व रन्नौद सहित कई जगह बाढ़ के हालात बन गए। सैकड़ों घरों में पानी भरने से नुकसान हुआ है। लुकवासा के निजी स्कूल में 5 फीट तक पानी भर गया। एसडीईआरएफ की टीम ने फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

नदी उफान पर, श्योपुर मार्ग बंद श्योपुर जिले में पार्वती नदी के कुहांजापुर पुल पर 5 फीट आ गया। राजस्थान के बारां जिले से संपर्क टूट गया। श्योपुर-कोटा मार्ग पर नया पुल बनने से रास्ता बाधित नहीं हुआ, पर पुरानी पुलिया पर पार्वती नदी 10 फीट ऊपर बही।

यहां आज बारिश का अलर्ट

● रेड : अत्याधिक भारी बारिश 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा : शिवपुरी और श्योपुर

● आरेंज : अतिभारी वर्षा और 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा : गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्ना

● यलो : भारी वर्षा और 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा : विदिशा, रायसेन, सीहोर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और सागर।

बारिश के तीन कारण

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण उप्र के मध्य हिस्से में कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से बारिश तेज हो रही हैं। द. पाकिस्तान से बांग्लादेश तक ट्रफलाइन सक्रिय है, जो उत्तर पश्चिम मप्र से गुजर रही है। इससेे हवा की दिशा बदलाव हो रहा है, जो प्रदेश में अच्छी बारिश कर रहा है। वहीं बांग्लादेश से लगे पश्चिम बंगाल पर एक और चक्रवात है, जो बारिश को बढ़ा रहा है।

Updated on:
24 Jun 2025 10:15 am
Published on:
24 Jun 2025 07:43 am
Also Read
View All

अगली खबर