24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: नया मानसूनी सिस्टम सक्रिय, 17 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है। उत्तर-पूर्वी जिलों में झमाझम के बाद अब 23 जून से नया सिस्टम पूरे प्रदेश में भारी बारिश और तेज़ हवाएं लेकर आएगा। (mp weather today monsoon update)

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Jun 22, 2025

heavy rain

फोटो: पत्रिका

mp weather today: मध्यप्रदेश में मानसून ने आखिरकार अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है। खासकर उत्तर-पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। सीधी, सतना और रतलाम में शनिवार को जोरदार बौछारें पड़ीं। वहीं भोपाल समेत अन्य कई इलाकों में बादलों का डेरा है, हालांकि अब तक जोरदार बारिश नहीं हो सकी। (Monsoon Update)

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को सीधी में करीब पौने दो इंच, रतलाम में डेढ़ इंच और सतना में लगभग एक इंच बारिश दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो इन दिनों दिन का औसत तापमान 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे गर्मी की तपिश काफी हद तक कम हुई है। (Monsoon Update)

भोपाल में क्यों थमी है बारिश?

राजधानी में पिछले तीन दिन से बादल जरूर हैं, लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही। मौसम विशेषज्ञ पी.के. साहा बताते हैं कि फिलहाल सेंट्रल एमपी में मानसूनी सिस्टम का असर कुछ कम है। हालांकि नमी पर्याप्त है, जिससे लोकल स्तर पर बादल बन रहे हैं और शहर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी से एक नया सिस्टम बन रहा है, जो 23-24 जून से पूरे प्रदेश में भारी बारिश का कारण बन सकता है।

कहां-कहां है अलर्ट

22 जून को शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, मंदसौर, गुना, सतना, दमोह, सागर, पन्ना और श्योपुर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 23 जून को शिवपुरी और अशोकनगर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। नीमच, अशोकनगर, सीधी, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट (अति भारी वर्षा) है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के 54 जिलों में कहीं भारी, तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। (Heavy Rain Alert)

यहां भी बारिश के आसार

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर जिलों में बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। ऐसे ही अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश की संभावना है। (Monsoon Update)