MP Weather: मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 27 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है।
MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक से मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल,मऊगंज, श्योपुर, बालाघाट, खरगोन, खजुराहो, शहडोल, छतरपुर, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, ,नरसिंहपुर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, बालाघाट, उमरिया, राजगढ़, श्योपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। आईएमडी ने प्रदेश के 27 जिलों में 'वेरी हेवी रेन' यानी अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने मंदसौर, नीमच, गुना जिलों में अतिभारी बारिश यानी वेरी हेवी रेन के साथ तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सिंगरौली, दमोह जिलों में भी अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, विदिशा, राजगढ़, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड,सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सागर और मैहर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी कुल 27 जिलों में मौसम विभाग ने अतिभारी बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से दक्षिण गुजरात, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रहा है। यहां पर लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। साथ ही पूर्व एमपी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
पिछले चौबीस घंटों में नर्मदापुरम जिले से सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां पर 2.7 इंच के करीब पानी गिरा। ऐसे ही खंडवा में 2 इंच, उज्जैन में 1.9 इंच, रतलाम में 1.8 इंच, जबलपुर में 1.7 इंच, टीकमगढ़ में 1.3 इंच, सागर में 1.2 इंच, खजुराहो में 1.3 इंच, छिंदवाड़ा में 1.2 इंच, गुना में 1 इंच और भोपाल में 1 इंच बारिश हुई।