MP Weather: 48 घंटे बाद एक और लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। ऐसे में फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून से 2 जुलाई तक एमपी के आधे से अधिक जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
MP Weather: प्रदेश में उत्तर पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। वहीं अन्य स्थानों पर बादल छाए हुए हैं तो कहीं बौछारें तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है। 48 घंटे बाद एक और लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। ऐसे में फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है। मौसम विभाग(MP Weather) के अनुसार, 29 जून से 2 जुलाई तक एमपी के आधे से अधिक जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह तक तेज बारिश हुई। इस दौरान नौगांव में 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई, इसी प्रकार सतना में भी पौने चार इंच बारिश हुई। भोपाल में सुबह-सुबह तक 8.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिन में यहां बादल छाए रहे, साथ ही हल्की बौछारें भी शहर के कुछ हिस्सों में पड़ीं। इसके कारण तापमान में फिर एक डिग्री से अधिक की गिरावट आ गई और अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट और कच्छ के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और तटीय बंगलादेश, पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके उत्तरी, ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है। ऐसे में बारिश की गतिविधियों में और तेजी आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश(Heavy Rain Alert) का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जून को ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़,छतरपुर, दमोह, सतना, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई को गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 24 घंटे के दौरान इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर और सिंगरौली में भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 जुलाई को नीमच, मंदसौर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट है। श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश होने की संभावना है।