MP Weather: मध्यप्रदेश के 12 जिलों में मौसम विभाग ने अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
MP Weather: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आम आदमी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। है। रीवा में एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल गिर तो दूसरी ओर गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के घर में ही पानी घुस गया। जबलपुर में बरगी डैम के 5 गेट और बाणसागर डैम के 7 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग की ओर से 12 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा और अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश के ग्वालियर से होते हुए मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी में जा रहा है। पूर्व मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवतीय परिसंचरण एक्टिव है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी पूर्वी एमपी के हिस्से को छूते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। जिसके कारण प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।
वहीं, रायसेन, नर्मदापुरम, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे ही भोपाल, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।
खजुराहो में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश हो गई। नौगांव में 3.4 इंच पानी गिरा। टीकमगढ़ में 1.5 इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच के करीब पानी गिरा है।