18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में कब होगी मानसून की बारिश? आया IMD का अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में इस बार भी तय समय पर मानसून की दस्तक नहीं हो पाई। केरल में मानसून समय से एक सप्ताह पहले आ गया था, ऐसे में माना जा रहा था कि प्रदेश में भी समय से मानसून की दस्तक पहले हो जाए।

2 min read
Google source verification
MP Weather, Monsoon 2025

MP Weather, Monsoon 2025 (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP Weather: मध्यप्रदेश में इस बार भी तय समय पर मानसून(Monsoon 2025) की दस्तक नहीं हो पाई। केरल में मानसून समय से एक सप्ताह पहले आ गया था, ऐसे में माना जा रहा था कि प्रदेश में भी समय से मानसून की दस्तक पहले हो जाए। पर पिछले 15 दिन से मानसून महाराष्ट्र और छग के आसपास अटका था। परिस्थतियां अनुकूल होने के साथ ही मानसून के आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में एक-दो दिन में मानसून की दस्तक हो सकती है, जिसके बाद जमकर होगी मानसून का बारिश।

मानसून सीजन की शुरुआत एक जून से मानी जाती है। प्रदेश में सामान्य तारीख 15 जून है। ऐसे में प्रदेश में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। 1 जून से अब तक पूरे प्रदेश में 22.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि अब तक सामान्य बारिश 31.9 मिमी होनी चाहिए। इस तरह अब तक बारिश की स्थिति सामान्य से 31 फीसदी कम रही है। रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश खंडवा में दर्ज की गई। यहां एक ही दिन में ढाई इंच बारिश हुई।

ये भी पढ़े - 15-16 जून एमपी में भयंकर आंधी-बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट

सिस्टम सक्रिय, अभी पांच दिन बारिश, बौछारों का दौर

मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, अभी मध्य महाराष्ट्र में ऊपरी हवा का चक्रवात है, पूर्वी मप्र से बंग्लादेश तक ट्रफ है। इससे नमी के कारण प्रदेश में बादल और बारिश हो रही है। अभी गरज चमक के साथ बारिश का दौर रहेगा। 18 जून से बढ़ोतरी हो सकती है। दक्षिण पश्चिम हिस्से में अच्छी बारिश होगी।

5 डिग्री तक गिरा प्रदेश में पारा

प्रदेश(MP Weather) में 20 जगह रविवार को बारिश हुई। इससे तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। सिर्फ खरगोन, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा।

भोपाल में बिजली गिरने से मौत

आकाशीय बिजली गिरने से भोपाल के केकड़िया में छठी के छात्र विशाल चौहान (14) की मौत हो गई। वह खेत पर दोस्तों के साथ खेल रहा था। वहीं नर्मदापुरम के राईखेड़ा में गाज गिरने से संजय (30) की मौत हो गई। बिजली से उप्र में 23 मरे ञ्च पेज 18