
वन और जेल विभागों में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
मध्य प्रदेश के 10वीं पास करने वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश वन विभाग भर्ती का मौका पा सकते हैं। आपको बता दें कि, प्रदेश सरकार के वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी (कार्यपालिक) के 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी) की ओर से ये अधिसूचना जारी की गई है, जिसके मुताबिक वन रक्षक के 1772 पदों, क्षेत्र रक्षक के 140 पदों और जेल प्रहरी के 200 पदों समेत कुल 2112 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है।
जान लें आवेदन प्रक्रिया
एमपीपीईबी द्वारा राज्य के वन और जेल विभागों के लिए 2112 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो रही है। वहीं, पीईबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार 3 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकेगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 250 रुपए रहेगा। इसके अतिरिक्त सभी वर्गों के उम्मीदवारों को पोर्टल शुल्क 60 रुपए का भुगतान भी करना होगा।
ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
मध्य प्रदेश वन विभाग और जेल विभाग में भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो
Published on:
19 Dec 2022 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
