23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ता राजस्थान, इंदौर और पंजाब बनाने जा रहे तस्कर पहुंच गए जेल

मंदसौर, नीमच और गुना में साढ़े 8 करोड़ की अफीम—गांजा जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
मंदसौर में बांस से भरे ट्रक से 65 किलो अफीम जब्त

उड़ता राजस्थान, इंदौर और पंजाब बनाने जा रहे तस्कर पहुंच गए जेल

भोपाल. राजस्थान, इंदौर और पंजाब को धुएं में उड़ाने के लिए तस्कर हर बार नए—नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। कभी गाड़ी की डिक्की में तो कभी ड्राइविंग सीट के नीचे अफीम—गांजा ले जा रहे हैं। इस बार तस्करों ने ट्रक की ड्राइविंग सीट के नीचे टूल बॉक्स से पैकेट में अफीम ले जा रहे थे। मंदसौर, नीमच और गुना में पुलिस ने कार्रवाई की और चार तस्करों को दबोच लिया। मंदसौर में धराए तस्कर ने सात राज्यों की पुलिस को चकमा दिया। वह 65 किलो अफीम लेकर मणिपुर की राजधानी इम्फाल से चला और मंदसौर तक पहुंच गया। इससे पहले वह मध्यप्रदेश का बॉर्डर क्रॉस कर राजस्थान में प्रवेश करता, मप्र पुलिस ने उसे दबोच लिया। उक्त तीनों जिलों में पुलिस ने कार्रवाई कर साढ़े आठ करोड़ की अफीम और गांजा जब्त की। तीनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर जेल की हवा खिलाई।

मंदसौर में बांस से भरे ट्रक से 65 किलो अफीम जब्त
कोतवाली पुलिस मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 65 किलो अफीम लेकर जा रहे तस्कर श्रवण कुमार विश्रोई को पकड़ा। वह जोधपुर के जंभेश्वर नगर कांचबनियों की ढाणी लोहावट का रहने वाला है। वह अपनी ट्रक से तीन हजार किमी दूर इम्फाल से कई राज्यों से होते हुए ट्रक की केबिन में बनी स्कीम में अफीम ले जा रहा था।
महू-नीमच हाईवे पर 10 नंबर नाके पर नाकाबंदी की गई। ट्रक को रोका तो उसने रफ्तार तेज कर दी। टीम ने ट्रक समेत तस्कर को पकड़ा। उसने केबिन में ड्राइविंग सीट के नीचे टूल बॉक्स में 13 पैकेज टेप से लपेट रखे थे। एक पैकेट में पांच किलो अफीम थी।

50 हजार में खरीद डेढ़ लाख में बेचता है
श्रवण बरसों से नार्थ ईस्ट से अफीम लाकर राजस्थान में बेचता है। ट्रक श्रवण की ही है। 2019 में एक इनोवा कार भी मंदसौर में पकड़ी थी, तब श्रवण भाग गया था। वह 50 हजार रुपए किलो अफीम खरीदकर जोधपुर में 1.50 लाख रुपए किलो बेचता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 6.50 करोड़ है।

नीमच में दो किलो अफीम पंजाब ले जा रहे दो धराए
रतनगढ़ पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान 2.16 किलो अफीम जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। वे रतनगढ होकर पंजाब जा रहे थे। पुलिस ने संगरूर पंजाब के सतगुरु सिंह (25) और हरिसिंग धनोआ को गिरफ्तार कर लिया। हरिसिंह खुद को मलेशिया का नागरिक (एनआरआइ) बताने लगा। कार की ड्राइविंग सीट के नीचे 4 थैलियों में अफीम मिली।

गुना में दो करोड़ का गांजा जब्त
कैंट पुलिस ने बड़े गांजा तस्कर बढ़ीलाल यादव को पकड़ा है। उसके पास से दो करोड़ का गांजा भी जब्त किया है। मुखबिरी सूचना पर पुलिस ने बायपास रोड पर नाकाबंदी की थी। ट्रक चालक बढ़ीलाल ग्वालियर से इंदौर की ओर जा रहा था। एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया, ट्रक की तलाशी ली तो मटेरियल की आड़ में टेप से लिपटे हुए गांजे के 75 पैकेट मिले। उक्त पैकेट में 750 किलो गांजा था। ट्रक समेत गांजा की बाजार में दो करोड़ कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।