
Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का शुभारंभ कर दिया। इस योजना का शुभारंभ सीएम ने हितग्राहियों को फॉर्म भरवाकर किया। क्या आप जानते हैं क्या है ये मुख्यमंत्री कृषि मित्र योजना और कैसे देगी किसानों को लाभ...
ये है मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना
कृषक मित्र योजना को मप्र सरकार ने साल 2023 में 16 सितंबर को मंजूरी दी थी। इस योजना के माध्यम से मुख्य तौर पर मध्य प्रदेश में खेती करने वाले किसानों को लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत प्रदेश के किसानों को और किसानों के ग्रुप को 3 हॉर्स पावर या इससे अधिक की कैपेसिटी वाला एक परमानेंट कृषि पंप कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। योजना अपने लागू होने की तारीख से अगले 2 साल तक प्रभावी रहेगी। पहले साल में सरकार की ओर से 10,000 पंप का वितरण किया जाएगा। योजना के अंतर्गत वितरण कंपनी अधिक से अधिक 200 मीटर दूरी तक 11 किलोवाट लाइन का विस्तार करेगी और ट्रांसफार्मर स्थापित करेगी तथा केबल के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी का विस्तार किया जाएगा। योजना की वजह से किसानों को अब फसलों की सिंचाई करने में आसानी होगी।
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना उद्देश्य
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करना है। दरअसल सरकार को जानकारी मिली कि, मध्य प्रदेश में खेती करने वाले ऐसे कहानी किसान भी हैं, जिनके पास फसलों की सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, इसकी वजह से सही समय पर पानी न मिल पाने से फसलें खराब हो जाती हैं। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए इस योजना का शुभारंभ किया, ताकि अधिक कैपेसिटी वाले पंप किसानों तक पहुंचाए जा सकें और वे जब चाहें तब अपने खेत की सिंचाई कर सकें।
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के लाभ
* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना का फायदा मध्यप्रदेश के खेती करने वाले किसानों को मिलेगा।
* योजना के अंतर्गत किसान या किसानों के ग्रुप को 3 हॉर्स पावर(HP) या इससे ज्यादा की कैपेसिटी वाले पंप कनेक्शन दिए जाएंगे, जो किसी एक जगह पर हमेशा के लिए सेट हो जाएंगे।
* इससे कि्सानों को अपनी फसलों को पानी देने के लिए ज्यादा परेशान नहीॆ होना पड़ेगा, न ही अब उन्हें बरसात की राह देखनी पड़ेगी। बलि्क
योजना के तहत जो पंप सेट स्थापित होंगे, उसके माध्यम से किसान जब चाहें तब फसलों की सिंचाई कर सकेंगे।
* जब फसलों को सही समय पर पानी मिलेगा, तो उनकी बंपर पैदावार होगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और प्रदेश में भी फसलों की पैदावार की दर बढ़ेगी।
* योजना के तहत विद्युत अधोसंरचना डेवलपमेंट कॉस्ट का सिर्फ 50% पैसा ही किसान या किसानों के ग्रुप को खर्च करने होंगे। बाकी 40% पैसा सरकार और 10% पैसा बिजली कंपनी देंगी(
* सरकार द्वारा योजना के लागू होने से लेकर के अगले 2 साल तक इस योजना को चलाया जाएगा।
* पहले साल में सरकार 10,000 पंप का वितरण कर रही है।
ये किसान मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के पात्र
* सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
* योजना के लिए सिर्फ किसान और किसानों के ग्रुप ही पात्रता रखते हैं।
* ऐसे किसानों को योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास खेती करने लायक जमीन होगी।
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र
5. किसान कार्ड
6. जमीन से संबंधित दस्तावेज
7. मोबाइल नंबर
8. पासपोर्ट साइज फोटो
9. बैंक खाता विवरण
Updated on:
20 Sept 2023 01:32 pm
Published on:
20 Sept 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
