27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां हिज़ाब पहनकर जिम में वर्कआउट करती हैं GIRLS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम महिलाएं सामाजिक बेड़ियों को तोड़कर कुछ नया कर रही हैं। 

1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Aug 29, 2016

Bhopal Gym,Muslim girls,workout,kohefiza,girls in

Bhopal Gym,Muslim girls,workout,kohefiza,girls in gym,madhya pradesh,news,womens in gym

डेमो फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम महिलाएं सामाजिक बेड़ियों को तोड़कर कुछ नया कर रही हैं। आमतौर पर ये माना जाता है कि जिम जाते वक़्त लोग ढीले- ढाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं। जिम में वर्कआउट के सहूलियत के लिए ऐसे पोशाक पहनना जरुरी भी है। लेकिन बात अगर भोपाल में मुस्लिम महिलाओं की करें तो यहां आपको थोड़ी तब्दीलियां नजर आएंगी। राजधानी भोपाल में मुस्लिम महिलाएं भी जिम जाती हैं, लेकिन यहां आने वाली महिलाएं हिजाब पहनकर वर्कआउट करती हैं।

Muslim girls

फीमेल ट्रेनर देती है ट्रेनिंग
इनके लिए अलग जिम के साथ फीमेल ट्रेनर भी है। इस जिम की खासियत यह है कि यहां रखी मशीनें महिलाओं को ध्यान में रखकर लगाई हैं। ये पहली बार है जब भोपाल में मुस्लिम समाज की महिलाएं फिटनेस क्लब में हिजाब पहनकर वर्कआउट कर रही हैं। कहां है फिटनेस क्लब भोपाल नगर निगम ने शहर के क़ाज़ी कैंप के पास नगर निगम कॉलोनी में शान-ए-फिटनेस नाम का ज़िम तैयार करवाया है। यहां महिलाएं एक निश्चित समय में वर्कआउट करती हैं। वहीं यहां के कोहेफिज़ा में महिलाओं के लिए अगल से प्राइवेट ज़िम है।

Muslim girls