Bhopal Gym,Muslim girls,workout,kohefiza,girls in gym,madhya pradesh,news,womens in gym
डेमो फोटो
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम महिलाएं सामाजिक बेड़ियों को तोड़कर कुछ नया कर रही हैं। आमतौर पर ये माना जाता है कि जिम जाते वक़्त लोग ढीले- ढाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं। जिम में वर्कआउट के सहूलियत के लिए ऐसे पोशाक पहनना जरुरी भी है। लेकिन बात अगर भोपाल में मुस्लिम महिलाओं की करें तो यहां आपको थोड़ी तब्दीलियां नजर आएंगी। राजधानी भोपाल में मुस्लिम महिलाएं भी जिम जाती हैं, लेकिन यहां आने वाली महिलाएं हिजाब पहनकर वर्कआउट करती हैं।
फीमेल ट्रेनर देती है ट्रेनिंग
इनके लिए अलग जिम के साथ फीमेल ट्रेनर भी है। इस जिम की खासियत यह है कि यहां रखी मशीनें महिलाओं को ध्यान में रखकर लगाई हैं। ये पहली बार है जब भोपाल में मुस्लिम समाज की महिलाएं फिटनेस क्लब में हिजाब पहनकर वर्कआउट कर रही हैं। कहां है फिटनेस क्लब भोपाल नगर निगम ने शहर के क़ाज़ी कैंप के पास नगर निगम कॉलोनी में शान-ए-फिटनेस नाम का ज़िम तैयार करवाया है। यहां महिलाएं एक निश्चित समय में वर्कआउट करती हैं। वहीं यहां के कोहेफिज़ा में महिलाओं के लिए अगल से प्राइवेट ज़िम है।