- बता दें पठान फिल्म, बेशरम रंग गाने और पोस्टर में अभिनेत्री के भगवा रंग के कपड़ों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति व्यक्त की थी। उन्होंने मुखर होते हुए कहा था कि यदि फिल्म में बदलाव नहीं हुए तो फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
भोपाल। रिलीज होने से पहले ही किस्म- किस्म के विवादों से घिरी शाहरूख खान और दीपिक पादुकोण की फिल्म पठान पर सेंसर बोर्ड ने भी एक्शन लिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म और बेशरम रंग गीत में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। जिस पर सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी खुशी जाहिर की है। नरोत्तम मिश्रा ने सेंसर बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था तभी मैंने कहा था कि रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है। निर्माता- निर्देशकों और कलाकारों, सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा इस मामले पर हुए ते मुखर
बता दें पठान फिल्म, बेशरम रंग गाने और पोस्टर में अभिनेत्री के भगवा रंग के कपड़ों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति व्यक्त की थी। उन्होंने मुखर होते हुए कहा था कि यदि फिल्म में बदलाव नहीं हुए तो फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। मिश्रा के इस बयान पर सोशल मीडिया में जबरदस्त बवाल मचा था। सोशल मीडिया में एक वर्ग नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के समर्थन में था तो एक वर्ग इस बयान को विरोध में था।
सेंसर बोर्ड ने दिए ये सुझाव
जानकारी के मुताबिक सेंसर बोर्ड की एग्जामिनेशन कमेटी ने फिल्म के निर्माता को कुछ कट्स का सुझाव दिया है। सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा कट्स फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर दिए गए हैं। क्योंकि इस गाने पर ही सबसे ज्यादा बवंडर मचा था। बोर्ड की ओर से पठान फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले रिवाइज्ड वर्जन भी जमा करने का आदेश दिया है।
सियासत से लेकर सोशल मीडिया में मच चुका है बवंडर
पठान फिल्म और इसके गीत बेशरम रंग पर सियासी गलियारे से लेकर सोशल मीडिया तक में जबरदस्त बवंडर मच चुका है। और सेंसर बोर्ड पर भी अब सवाल खड़े होने लगे थे। जिसके बाद से ही फिल्म के कुछ हिस्सों में कट्स लगाने का निर्णय लिया गया।