
भोपाल. राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित टॉक शो में पत्रिका से युवाओं ने साझा की अपनी मन की बात
सोशल मीडिया से दूरी बनानी है सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। दिन के कई कीमती घंटे उस पर बिता रहे हैं। क्योंकि उसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि वो युवाओं को अट्रेक्ट कर सके। साथ ही कम उम्र में ही गलत फीचर्स का इस्तेमाल भी बढ़ गया है।
- दिवाकर शुक्ला
मेंटल हेल्थ और फिटनेस को अब गंभीरता से लेने होगा
खेल, फिटनेस, शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय को प्राथमिकता से लेना होगा। आज युवाओं का एक बड़ा हिस्सा खराब मानसिक स्वास्थ से जूझ रहा है। लेकिन डॉक्टर्स और जागरूकता की कमी की वजह से इस पर काम बहुत कम हो रहा है।
- अभिषेक मिश्रा
अपने शहर, गांव, कस्बे में रहकर ही करियर बनाना चाहते हैं
पढ़ाई, नौकरी के लिए हमें अपना परिवार छोड़कर मेट्रो सिटीज में जाना पड़ता है। इससे बड़े शहरों में अनावश्यक भीड़ बढ़ रही है जबकि छोटी जगहों का डेवलमेंट रूक रहा है। आने वाले समय के हिसाब से काम करके आगे बढ़ा
- आदर्श पांडेय
खाली पदों पर जल्दी भर्ती हो
शिक्षा और नौकरी दोनों में योग्यता के अनुसार ही जगह मिलनी चाहिए। सिस्टम में कई लाख पद रिक्त पड़े हैं। लेकिन इनके लिए एग्जाम नहीं होते। हम युवाओं का लंबा समय प्रतियोगी परिक्षाओं के रिजल्ट के इंतजार में ही बीत जाता है। - निवेदिता पांडे
Published on:
12 Jan 2023 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
