9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Navratri: यहां पेड़ से कपड़ा बांधने से पूरी होती है मन्नत, पत्थर रखने से बनता है मकान

मंदिर परिसर में पेड़ से कपड़ा बांधने से मन्नतें पूरी होती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Apr 08, 2016

chaitra navratri,tarawli temple,bhopal,ujjian,kash

chaitra navratri,tarawli temple,bhopal,ujjian,kashi,chaitra navratri 2016,navratri 2016 date,date of navratri in 2016


बुरहानपुर। 8 अप्रैल से नवरात्रि की शुरूआत हो गई है। नौ दिनों तक माहौल पूरा भक्तिमय रहेगा। हम आपको नवरात्र के इस अवसर पर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के मंदिर के बारे में बता रहे हैं। किवदंती है कि असीरगढ़ पहाड़ी स्थित मां आशा देवी के मंदिर में शेर अपनी पूंछ से सफाई करने आता है। लोगों द्वारा ये भी दावा किया जाता है कि उन्होंने असीरगढ़ पहाड़ी पर बाघ को कई बार देखा है। हालांकि, वो बाघ मंदिर के आलावा कहीं और नजर नहीं आता।


navratri" alt="tarawli temple" align="bhopal" margin-left="ujjian" margin-right="kashi">

-मंदिर असीरगढ़ रोड से करीब 5 किमी दूर जंगल में पहाडी पर स्थित है।
-यहां मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात से अधिकांश भक्त आते हैं।
-इस मंदिर पर नवरात्रि में भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं।
-यहां आने वाले भक्त पेड़ पर कपडा बांधते हैं।
-कहा जाता है कि मंदिर परिसर में पेड़ से कपड़ा बांधने से मन्नतें पूरी होती हैं।
-मान्यता ये भी है कि यहां पत्थर के ऊपर पत्थर रखने से भक्तों के मकान बनाने का सपना पूरा होता है।