scriptनवरात्रि विसर्जन डीजे सॉन्ग : यहां देखें पूरी लिस्ट, mp3 गाने डाउनलोड करें | navratri visarjan dj song : maa chali dj mp3 song download | Patrika News
भोपाल

नवरात्रि विसर्जन डीजे सॉन्ग : यहां देखें पूरी लिस्ट, mp3 गाने डाउनलोड करें

navratri visarjan dj song : नवरात्रि उत्सव के नौ दिन बाद अब विसर्जन के लिये यहां लेटेस्ट गाने डाउनलोड करें – navratri no din mai dasam din vidai visarjan maa chali mp3 download

भोपालOct 06, 2019 / 04:04 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

navratri_visarjan_dj_song.png

भोपाल/ नवरात्रि के नौ दिन बाद शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा के विसर्जन navratri visarjan का समय होता है। देवी प्रतिमा की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन करके, इसी दिन से नवरात्रि का समापन होता है। इसके बाद दशहरा पर्व मनाया जाता है। नवरात्रि 2019 का नौवां दिन नवमी सोमवार 7 अक्टूबर को है। इस दिन मां देवी की पूजा अर्चना के बाद मां को बारात के साथ विदाई दी जाती है। इस दौरान लोग नवरात्रि मूर्ति विसर्जन गाने गाकर उत्सव मानाते हैं।

नवरात्रि मूर्ति विसर्जन शुभ शुभ मुहूर्त navratri visarjan date/time 2019

7 अक्टूबर को नवरात्रि 2019 का नवमी है। इस दिन सोमवार को 03:05 बजे तक नवमी तिथि है। इसके बाद से ही दशमी लग जाएगी। ऐसे में दुर्गा विसर्जन के लिए विशेष शुभ मुहूर्त सोमवार सुबह सूर्योदय काल यानी सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक शुभ माना गया है। सोमवार को मां देवी की पूजा अर्चना कर सरोवर तालाब में मां की प्रतिमा को विसर्जित करें। यह अत्यंत शुभ माना जाता है।

 

navratri 2019

नवरात्रि विसर्जन के समय ध्यान रहे कि मां को ले जाते समय उनका उतना ही ध्यान रखें जितना लाते समय रखा जाता है। ध्यान रखें कि मां के दिव्य विग्रह को विसर्जन पूर्व कोई नुकसान न पहुंचें। विसर्जन से पहले मां की भक्तिभाव से आरती उतारें और प्रसाद भी वितरीत करें। इसके बाद मां को सरोवर में मां के जयकारे लगाते हुए विसर्जित करें।

नवरात्रि विसर्जन डीजे सॉन्ग – navratri no din mai dasam din vidai visarjan maa chali

नवरात्र नव दिन माई
दशम दिन विदाई
विसर्जन माँ चली – 2

आँगन डगर घर सूना
अधीर भये नैन
निरास हुए हर गली

नवरात्र नव दिन माई
दशम दिन विदाई
विसर्जन माँ चली – 2

भूल ना सकूँगा वो मन की
सजग सुहानी वो घडी
मोह माया ममता से जुडी थी
तेरे लगन की हर कड़ी

Navratri 2019

सपनो की वो डोर टूटी
माँ बेटे से रूठी
मुरझाई मन की काली

नवरात्र नव दिन माई
दशम दिन विदाई
विसर्जन माँ चली

चौदह भवन की महारानी
पाती थी आयी ख़ुशी लिए
जल उठे शुभम अंधरे पथ में
सटी के सात के कई दिए
गरबा डांडिया नाच गाना
जगराते का तराना
हर एक रैना भली

नवरात्र नव दिन माई
दशम दिन विदाई
विसर्जन माँ चली

रो रहा है रोम रोम मेरा
मुझे ना माता बिसराना
जाते जाते भाव से पर लाना माँ
पुकारना माँ सवर्ण
अर्पण करे तुझे वीरा
श्रद्धा का जखीरा
हे माँ भजनावली

नवरात्र नव दिन माई
दशम दिन विदाई
विसर्जन माँ चली

विसर्जन माँ चली
विसर्जन माँ चली

आँगन डगर घर सूना
अधीर भये नैन
निरास हुए हर गली

नवरात्र नव दिन माई
दशम दिन विदाई
विसर्जन माँ चली

बोलो सांचेदारबार की जय
जय माता दी

Shardiya Navratri: दुश्मनों से हैं परेशान तो इस नवरात्रि इस तरह करें अनुष्ठान, होगा मंगल ही मंगल

नवरात्रि विसर्जन डीजे सॉन्ग : यहां देखें पूरी लिस्ट

माता जिनको याद करे वोह लोग निराले होते है, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है. चलो बुलावा आया है. माता ने बुलाया है… Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye… Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye

आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण. रहे तुझ में मगन, थाम कर यह चरण। तन मन में भक्ति ज्योत तेरी, हे माता जलती रहे॥ आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण। रहे तुझ में मगन, थाम कर यह चरण। तन मन में भक्ति ज्योत तेरी, हे माता जलती रहे… – O Aaye Tere Bhawan Dede Dede Apni Sharan

navratri01.jpg

दरबार तेरा दरबारों में इक खास एह्मियत रखता है. उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नीयत रखता है
प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी … बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी – Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani By Lakhbir Singh Lakkha


अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब, उतारे तेरी आरती
दानव दल पर टूट पड़ो, माँ करके सिंह सवारी, तेरे भक्तजनो पर मैय्या, भीड़ पड़ी है भारी, दानव दल पर टूट पड़ो
माँ करके सिंह सवारी – Ambe Tu Hai Jagdambe Kali

navratri-2019.jpg

Home / Bhopal / नवरात्रि विसर्जन डीजे सॉन्ग : यहां देखें पूरी लिस्ट, mp3 गाने डाउनलोड करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो