21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET PG Counselling 2020 : इस बार जनरल मेडिसिन पहली पसंद, इंदौर मेडिकल कॉलेज फिर अव्वल

मेरिट लिस्ट के हिसाब से चल रही है मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया, मेरिट में 50 में से 16 छात्रों ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज को चुना

less than 1 minute read
Google source verification
NEET PG Counselling 2020 : इस बार जनरल मेडिसिन पहली पसंद, इंदौर मेडिकल कॉलेज फिर अव्वल

NEET PG Counselling 2020 : इस बार जनरल मेडिसिन पहली पसंद, इंदौर मेडिकल कॉलेज फिर अव्वल

भोपाल. मेडिकल पीजी (एमडी/एमएस) के लिए चल रही नीट यूजी काउंसिलिंग में इस बार जनरल मेडिसिन विषय छात्रों की पहली पसंद है। शनिवार को सेकंड राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई। इसके अनुसार इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सबसे ज्यादा छात्रों ने चुना। इसके बाद आश्चर्य जनक रूप से जबलपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया।
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट मेरिट लिस्ट के हिसाब से एमडी, एमएस व एमडीएस विषय के लिए डेंटल व मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। मेडिकल छात्रों को मेरिट लिस्ट के हिसाब से च्वाइस फिलिंग का ऑप्शन दिया गया, तो टॉप 100 छात्रों में से जनरल मेडिसिन को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। मालूम हो कि बीते साल रेडियोडायग्नोसिस सबसे ज्यादा पसंद किया गया था।

इंदौर अव्वल तो भोपाल पिछड़ा
हर बार की तरह इंदौर का एमजीएम मेडिकल कॉलेज पीजी के लिए छात्रों की पहली पंसद रहा है। मेरिट में ऊपर के 50 छात्रों में 16 ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज को चुना है। दूसरे नंबर पर जबलपुर के मेडिकल कॉलेज को 10 छात्रों ने चुना है। इस बार राजधानी भोपाल के जीएमसी को महज 7 छात्रों ने पसंद किया। मालूम हो कि अब तक इंदौर के बाद जीएमसी छात्रों की दूसरी पसंद हुआ करता था।

रेडियोडाग्नोसिस पिछड़ा, गायनिक ऊपर
हाल के वर्षों में रेडियोडायग्नोसिस डॉक्टरों के लिए पैसा कमाने का अच्छा जरिया माना जाता था। पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर खुद सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्सरे व सोनोग्राफी सेंटर शुरू करते हैं। ऐसे में इस विषय को ज्यादा चुना जाता था, लेकिन इस साल जनरल मेडिसिन पहली पसंद बन गया। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुलने से जनरल मेडिसिन की एमडी के बाद डीएम कोर्स के बाद काफी संभावनाएं रहती हैं।

रेसपेरेटरी मेडिसिन- 01

उज्जैन- 03