9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली में ही मन रहा स्थापना दिवस समारोह, छुट्टियों पर लगा अड़ंगा, सरकार के निर्देश जारी

New instructions obstruction on holidays 4 दिन की छुट्टियों पर नए निर्देश का अड़ंगा

3 min read
Google source verification
New instructions obstruction on 4 days holiday of Diwali

New instructions obstruction on 4 days holiday of Diwali

एक हाथ दे, दूजे हाथ ले- दिवाली की छुट्टियों पर यह कहावत पूरी तरह ​फिट बैठ रही है। मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने इस बार महापर्व पर अधिकारियों कर्मचारियों को खुलकर जश्न मनाने का मौका देते हुए छुट्टियां तो ​घोषित कर दीं लेकिन इसी दौरान उन्हें प्रदेश के स्थापना दिवस समारोहों में भी शामिल होना पड़ेगा। स्थापना दिवस समारोह 30 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 2 नवंबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में कई विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को दिवाली के महापर्व पर खासा व्यस्त रहना पड़ेगा।राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत और नगरीय प्रशासन विभागों को बाकायदा कार्यक्रम आयोजित करने हैं।

इस वर्ष प्रदेश के स्थापना दिवस पर दीपावली पर्व का सुखद संयोग बना है। यह दोहरी खुशी लेकर आया है। दिवाली के दूसरे दिन मनाई जानेवाली गोवर्धन पूजा पर तो इस बार प्रदेशभर में खासा उल्लास होगा। इसके लिए विशेष तौर पर 1 नवंबर का अवकाश घोषित किया है हालांकि जिलों में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम 2 नवंबर को आयोजित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : एमपी में 62 साल से बढ़ेगी सेवानिवृत्ति की उम्र, हाईकोर्ट के स्टे के बाद सक्रिय हुई सरकार

यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिनों की छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे ऑफिस, सरकार ने जारी किए आदेश

यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता का नौकर से कुकर्म केस में बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

एमपी के स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत भोपाल के लाल परेड पर 30 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम में भारतीय सेना की ओर से बैंड प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता के कार्य हाथ में लिए जाएंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों पर सायंकाल को प्रकाश सज्जा भी की जाएगी।

स्थापना दिवस समारोह के लिए लाल परेड ग्राउंड पर मध्यप्रदेश गान, सेना के बैंड प्रदर्शन और एयर-शो के लिए तैयारियां की जा रही हैं। यहां विकास प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को लगी रहेगी।

प्रदेश के स्थापना दिवस पर संस्कृति विभाग की ओर से 1 नवम्बर को अमृत मध्यप्रदेश के अंतर्गत सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विशिष्टताओं पर आधारित समवेत नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। शिखर सम्मान से अलंकृत चंद्रमाधव बारिक के निर्देशन में इस प्रस्तुति में 108 कलाकार शामिल होंगे। लोकमाता अहिल्या देवी को समर्पित महेश्वर घाट की थीम पर कार्यक्रम होगा। गायक और संगीतकार अंकित तिवारी सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे। रवीन्द्र भवन में सांस्कृतिक संध्या के साथ ही 1 नवम्बर को जन अभियान परिषद द्वारा प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा। महत्वपूर्ण स्थलों पर 69 दीप जलाए जाएंगे। राजधानी भोपाल के साथ ही प्रदेश के जिलों में भी विभिन्न गतिविधियां होंगी।

मप्र स्थापना दिवस के इन कार्यक्रमों में राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत और नगरीय प्रशासन विभाग केे अधिकारियों कर्मचारियों को खासा सक्रिय रहना होगा। इस मौके पर प्रदेशभर के ऐतिहासिक स्मारकों और महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई के साथ सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

स्थापना दिवस के अवसर पर 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन तो प्रदेशभर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य के सभी जिलों की गौ-शालाओं में गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यक्रमों में प्रदेश के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

एमपी का 69वां स्थापना दिवस कार्यक्रम
30 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर विशेष कार्यक्रम
31 अक्टूबर को भी लाल परेड ग्राउंड पर लगी रहेगी प्रदर्शनी
1 नवम्बर को रवीन्द्र भवन में अमृत मध्यप्रदेश और सुगम संगीत
2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम

एमपी में दिवाली पर अवकाश
31 अक्टूबर— दिवाली अवकाश
1 नवंबर— गोवर्धन पूजा अवकाश
2 नवंबर— शनिवार का नियमित अवकाश
3 नवंबर— रविवार का नि​यमित अवकाश