24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा के नए लुक ने उड़ाई यूजर्स की नींद…!

Monalisa Viral Video: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा एक बार फिर से अपने लुक को लेकर चर्चाओं में आ गई है।

2 min read
Google source verification
monalisa new look

मोनालिसा का नया लुक आया सामने। फोटो: ameradiamonds

Monalisa Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की आपको याद है…। ये वही लड़की है, जिसकी सागर-सी आंखों ने सभी को दीवाना बना दिया था। अभी भी नहीं समझ पाए तो आइए हम आपको बताते हैं। ये कौन हैं- मोनालिसा जो कि महाकुंभ की वायरल गर्ल बनी थी। आजकल उनकी खूबसूरती चर्चाओं का विषय बन गई है।

डायमंड कंपनी के ऐड शूट में मोनालिसा


वायरल गर्ल मोनालिसा दिन ब दिन फेमस होती जा रही है। उन्होंने अब एक डायमंड कंपनी के साथ ऐड शूट किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जमकर वायरल हो रहा है। वह इस ऐड शूट में वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसमें उन्होंने लैब ग्रीन हीरे पहन रखे है। शूट के लिए मोनालिसा को ऐसा तैयार किया है। मानों की कोई बॉलीवुड की हीरोइन हो। शूट में मोनालिसा प्रोफेशनल मॉडल जैसा एक्सप्रेशन दे रही हैं। जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं।

कैसी रहा मोनालिसा का सफर


मोनालिसा इन दिनों एक चर्चित चेहरा बना गया है। उन्होंने मेहनत और संघर्ष के दम पर महाकुंभ से मुंबई तक का सफर तय किया है। महाकुंभ में वह माला बेच रही थी। अब वह दुनिया के टॉप ब्रांड्स के साथ ऐड शूट, फिल्म शूट और गानों का एल्बम शूट कर रही हैं। आपको बता दें कि, मोनालिसा मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली हैं।

मोनालिसा को मिल रहे इंडस्ट्री से ऑफर्स


मोनालिसा को अब न केवल फिल्म और गानों के शूट के ऑफर्स मिल रहे हैं। उन्हें अब बड़े ब्रांड्स के ऐड शूट करने के लिए ऑफर आ रहे हैं। मोनालिसा की संघर्ष की कहानी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। जो कि छोटे शहरों या कस्बों से होकर बड़े सपनों के साथ निकलते हैं। उनके जूनन और हौंसलें पर दुष्यंत कुमार की ये लाइनें सटीक बैठती हैं... कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…।