27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ चुनाव : देर रात तक जारी रही मतगणना

दोपहर तक मतदाताओं का रूझान कमजोर, शाम होते ही मतदान स्थल पर उमड़ी भीड़

2 min read
Google source verification
traders election

भोपाल। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव में तीन पैनलों ने अपना भाग्य आजमाया। मतदान सुबह 11 बजे शुरू हुआ था। अपरान्ह 3 बजे तक 875 मतदाताओं में से सिर्फ 275 व्यापारी सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग किया था। शुरूआती कमजोर रूझान को देखते हुए लग रहा था कि मतदान में पूरे मत नहीं पड़ेगे। लेकिन 3 बजे के बाद मतदाताओं ने दुकानों से निकलना शुरू किया और निर्धारित शाम 5 बजे तक कुल 716 वोट डाले गए। 15 डाक मतपत्र मिले। इनमें से एक मतपत्र को रिजेक्ट कर दिया गया।

वोटिंग खत्म होने के बाद शाम 7 बजे से संत निवास, धर्मशाला में मतों की गिनती का काम शुरू हुआ। पहले कार्यकारिणी के सदस्यों के मतों की गिनती शुरू की गई। इसके बाद पदाधिकारियों के मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। परिणाम रात 12.30 बजे घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी वैद्य गोपाल दास मेहता ने बताया कि इस बार काफी शांतिपूर्ण मतदान हुआ और मतों की गिनती में पूरी निष्पक्षता बरती गई। इसके लिए कैमरे भी लगाए गए थे। साथ ही पांच सदस्य जूरी भी बनाई गई थी, ताकि किसी प्रकार की विवाद की स्थिति में उसका हल ज्यूरी के माध्यम से किया जा सकें।

मुकाबला त्रिकोणीय

न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव में संभवत: पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। चुनाव में तीन पैनल मैदान में उतरी थी। इनमें संस्कार विकास पैनल की तरफ से सतीश गंगराड़े, आदर्श पैनल की ओर से संजय बलेचा एवं विकास पैनल की तरफ से नानक सिंह दुआ ने अध्यक्ष पद के लिए अपना भाग्य आजमाया। नानक सिंह दुआ इसके पहले भी महासंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं जबकि सतीश गंगराड़े वर्तमान में अध्यक्ष रहे हैं। संजय बलेचा चूंकि अब तक संगठन में सचिव पद पर थे। इस बार उन्होंने अपनी अलग पैनल बनाकर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा।

भोपाल लखनऊ में लगेगा अतिरिक्त कोच:

गर्मियों में अतिरिक्त यातायात को क्लियर करने के लिए रेलवे 26 अप्रैल से 10 मई तक भोपाल-लखनऊ में एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित एवं एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे लगभग डेढ़ सौ से अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी। गाड़ी संख्या 01683 में 26 अप्रैल से 10 मई तक तथा गाड़ी संख्या 01684 में 27 अप्रैल से 11 मई तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।