17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New year 2020 Shayari: नए साल 2020 की बेहतरीन शायरी – यहां देखें

Happy New Year 2020 Shayari - गूगल पर भी सर्च हो रही ये शायरी...

3 min read
Google source verification

भोपाल/ साल 2019 की विदाई और नए साल 2020 के आगमन पर दोस्तों में सोशल मीडिया पर मोबाइल SMS एसएमएस, एडवांस में ही happy New Yearहैप्पी न्यू ईयर 2020 के शुभकामना संदेश, व्हाट्सऐप स्टेटस, शायरी का सिलसिला शुरू हो गया है। गूगल पर भी WhatsApp Status 2020 खूब सर्च किये जा रहें हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सऐप स्टेटस 2020 यहां बता रहे हेैं, जिसे आप भी अपने दोस्तों, परिवारजनों के बीच शेयर हैप्पी न्यू ईयर 2020 की शुभकानाएं दे सकते हैं।

नए साल 2020 की शायरी ( Happy New Year shayari 2020 )

1. हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नए साल में, आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है, नया साल 2020 मुबारक

2. आँखों ही आँखों में इस कदर खो गए, होठों पर जो अल्फाज़ थे वो कही गुम हो गए
आलम यह है, देखते ही देखते ज़िन्दगी के सालों में एक और साल कम हो गए... Happy New Year 2020

3. ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है, जानो जहान में यह सितम होने को है..
अब क्या कहें तुमसे दोस्त., . दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल 2020 आने को है.. हैप्पी न्यू ईयर...

4. तेरी यादों का खुमार तो देखो.. एक और साल बीत गया, तुझे याद करते करते...Happy New Year 2020
भले ही यह तारीख़ बदल जाए.. पर यह उम्मीद ना करना कि कहीं हम ना बदल जाएं...हैप्पी न्यू ईयर...

5. काश तेरे वो दिन भी बदल जाए, बेहती आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए.. इस बदलते मौसम के एहसास में यह नया साल, तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए....

6. दिल करता है आपके सारे ग़मों को खुशियों में तोल दूं, अपने दिल के सारे राज़ आपके सामने खोल दूं,
मेरी जान कोई मुझसे पहले आपको न बोल दे, इसलिए एक दिन पहले ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं

7. गुल खिले गुलशन में, खूबसूरती नज़र आएगी आपके दिल में,जाने वाले साल की कुछ खट्टी मीठी यादें दिल में रह जाएगी, नए साल की पहली सुबह आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर लाएगी। आपको दिल से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, ये फिजायें कहकर जाएंगी...

8. बीतते साल की तरह बीती बातों को बुला देना, अगर हो गई हो कुछ गुस्ताखी, तो भूल समझ कर माफ कर देना... मेरी तरफ से सभी को नव वर्ष 2020 की शुभकामनाएं ...

9. नया सवेरा हो नई किरण के साथ, सिवट जाए तेरे सारे गम उस ढलते चंद के साथ, नई ऊंचाइयों को छू लियो मेरे दोस्त, मुबारक हो नया साल ढेर सारी दुआओं के साथ..

10. इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हरदिन खुबसूरत और राते रोशन हो
कमियाबीचूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नयासाल मुबारक हो तुझे मेरे यार Happy New Year 2020

11. सुनहरी धुप बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको 2020
2019 के बाद, विश यू अ हैप्पी न्यू इयर

12. मुझे ना सर पे ताज चाहिये…
ना दुनिया पे राज चाहिये…!!!
साल 2020 मै बस इतनी हि मांग है Bhagwan से
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए…!!!! Happy New Year