
हनीमून को लेकर हर किसी के अपने सपने होते हैं और कुछ ऐसे ही सपने संजोए भोपाल का एक नया जोड़ा जयपुर पहुंचा था। हनीमून के लिए होटल बुक था लेकिन वहां पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही नई नवेली दुल्हन ने दूल्हे राजा को ऐसा झटका दिया कि पति के होश उड़ गए। उसके हनीमून के सपने तो चकनाचूर हुए ही साथ ही साथ पुलिस भी बुलानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी 29 जुलाई को हुई थी और वो 5 अगस्त को हनीमून मनाने के लिए जयपुर पहुंचे थे।
हनीमून पर लगा बड़ा झटका
29 जुलाई को वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद नया जोड़ा 5 अगस्त को जयपुर हनीमून मनाने के लिए पहुंचा था। हनीमून पर पहुंचे कपल ने पहले दिन काफी एंजॉय किया और फिर होटल में आ गए। यहां दोनों ने खाटू श्याम जाने की प्लानिंग की। पति गाड़ी बुक करने के लिए होटल से बाहर गया और जब ट्रेवल्स वाले से बात कर वापस लौटा तो कमरे का नजारा देख उसके होश उड़ गए। पत्नी कमरे में नहीं थी जिससे पति परेशान हो गया। उसने पूरी होटल में पत्नी को ढूंढा लेकिन वो नहीं, होटल के आसपास तलाशा लेकिन घंटों बाद भी पत्नी का कुछ पता नहीं चला।
सीसीटीवी में होटल से जाते दिखी पत्नी
हर जगह पत्नी की तलाश करने के बाद पति होटल पहुंचा और जब होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। सीसीटीवी में पत्नी अपना सामान लेकर होटल से निकलती नजर आई। जिसके बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसका कहना है कि महज 15 मिनट के अंदर वो ट्रेवल्स वाले से बातचीत कर वापस कमरे में आ गया था लेकिन इतने कम समय में ही पत्नी सामान समेटकर भाग गई जिससे अंदेशा है कि पत्नी पहले से ही भागने की प्लानिंग कर चुकी थी। वहीं इस मामले में पुलिस पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी के भागने की बात कह रही है।
देखें वीडियो- ये है खतरों का असली खिलाड़ी
Updated on:
08 Aug 2023 05:07 pm
Published on:
08 Aug 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
