29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोर से लेकर रात तक यही चर्चा आखिर माजरा क्या है

नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानी NIA की रविवार तड़के 4 बजे हुई Bhopal के 10 हिस्सों की छापेमारी की चर्चा भोर से लेकर रात तक जारी रही। हर कोई यही जानने को बेताब था कि आखिर माजरा क्या है।

2 min read
Google source verification
nia-searches.jpg

Terror conspiracy case: भोपाल. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानी एनआईए की रविवार तड़के 4 बजे हुई शहर के 10 हिस्सों की छापेमारी की चर्चा भोर से लेकर रात तक जारी रही। हर कोई यही जानने को बेताब था कि आखिर माजरा क्या है। केंद्रीय जांच एजेंसी क्यों आई। 11 घंटे की पूछताछ के बाद पकड़े गए संदिग्धों को एनआईए ने छोड़ दिया। इसके बाद भी किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। उल्लेखनीय है एनआईए की टीम ने लोकल पुलिस शामिल नहीं थी।

एनआईए की टीम रायपुर से पकड़े गए आरोपी Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) को पुलिस रिमांड पर लेकर भोपाल आई। उसी की निशानदेही पर यहां जहांगीराबाद के करौंद बैंक कॉलोनी सहित अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह 4.00 बजे समीना नामक महिला के घर का एनआईए ने दरवाजा खटखटाया। इन्हें ले जाते समय पड़ोसियों ने वीडियो बनाकर वायरल भी किए।

यहां हुई छापामारी
अशोका गार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद और पीजीबीटी कॉलेज इलाका। एनआईए की टीम ने जहांगीराबाद थाना इलाके से उठाया संदिग्धों को।

जहांगीराबाद का मामला
एनआईए की टीम ने जहांगीराबाद से समीना, उसके देवर शोएब को पकड़ा। ये लोग यहां किराए से रहते हंै। मकान एक्टर रजा मुराद के दामाद के छोटे भाई का है। एक और मुजाहिद नाम के शख्स को भी पकड़ा गया। मुजाहिद, समीना का जीजा बताया जा रहा है। एनआईए को समीना के भाई सलमान की भी तलाश है।

दवा बनाकर ऑनलाइन सेल करती थी महिला
समीना के परिवार का कहना है कि वह दवाएं बनाने का काम करती हंै। इन्हें ऑनलाइन सेल करती हैं। एनआईए ने उसे क्यों पकड़ा, कोई जानकारी नहीं। समीना घर पर हर्बल एवं आयुर्वेदिक दवाएं बनाकर इनकी बिक्री करती है।

ऐशबाग इलाके में पहले भी छापेमारी
इससे पहले हिज्ब उत तहरीर यानी एचयूटी केस में भी एनआईए ने भोपाल और हैदराबाद में छापामार कार्रवाई कर 16 आरोपियों को पकड़ा था। बीते 12 महीने में चार बार एनआईए की टीम ने ऐशबाग इलाके में छापेमार कार्रवाई की है। इससे पहले खतरनाक हिज्ब उल तहरीर आतंकी संगठन के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।

Story Loader