
न कोई ब्रांड न लेबल, बस पन्नियों में बिक रहे
भोपाल. शहर में कई दिनों से अधिकतर जगहों पर टोस्ट ठेले पर रख दिख जाते हैं। इनकी क्वालिटी कैसी है, ये किस तरह की सामग्री से बनाए जा रहे हैं, इसमें मिलाया जाने वाला एमसीबी पाउडर मापदंडों पर कितना खरा उतर रहा है। इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच अभियान चला रखा है।
बुधवार को गोल्डन बेकरी और ओमनी कंफेक्शनरी पर टीम ने लाइसेंस की जांच के साथ मैदा, तेल और एमसीबी पाउडर के सैम्पल लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुणेश पटेल ने बताया कि टोस्ट जमीन पर रखे मिलने पर गोल्डन बेकरी के संचालक को फटकार लगाई और मौके पर ही नोटिस जारी किया गया। सभी को जांच के लिए खाद्य एवं औषधि की प्रयोगशाला में भेजा गया है। ईंटखेड़ी स्थित फैक्ट्री में ब्रेड व टोस्ट बनाने के लिए उपयोग होने वाला मैदा नियमानुसार प्लेटफॉर्म पर नहीं रखा था।
एयरपोर्ट पर जबलपुर के व्यापारी के सामान में मिले 15 कारतूस
राजभोज एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह जबलपुर के व्यापारी अजय खंडेलवाल से सीआइएसएफ ने 15 कारतूस बरामद किए हैं। जांच में खंडेलवाल ने बताया कि उनके पास लायसेंसी रिवॉल्वर है, जिसके लिए उन्होंने कारतूस खरीदे थे। रिवॉल्वर का लायसेंस भी एक्सपायरी पाया गया। सीआइएसएफ डिप्टी कमाडेंट मान ङ्क्षसह ने मामला गांधी नगर पुलिस को सौंप दिया।
एसआइ सीआइएसएफ सुधीर चौधरी ने बताया कि भोपाल से अहमदाबाद जा रहे यात्री के पास से जवानों ने 15 कारतूस बरामद किए। जवानों ने जबलपुर निवासी 56 साल के अजय खंडेलवाल को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की। उन्हें बुधवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद जाना था।
चैकिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने उनके बैग में 15 कारतूस पकड़े थे। सीआइएसएफ की पूछताछ में अजय ने बताया कि बैग में धोखे से कारतूस आ गए। अजय का कहना था कि बैग में महीनों पहले कारतूस रखे थे। एयरपोर्ट आने से पहले उन्होंने बैग की चैकिंग नहीं की और कारतूस बैग में रखे रह गए।
Published on:
12 Aug 2021 01:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
