
भोपाल. मार्च माह में सरकारी कर्मचारियों को अधिक काम करना होगा. अवकाश भी खत्म कर दिए गए हैं. माह में केवल होली पर ही छुट्टी रहेगी बाकी अवकाशोें के दिन ऑफिस खोलकर रजिस्ट्री होंगी. मार्च माह में रजिस्ट्री की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंजीयन विभाग ने 8 मार्च के होली अवकाश को छोड़कर, बाकी अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय खोलने का फैसला किया है। इधर सर्वर गड़बड़ाने से प्रॉपर्टी का टाइटल सर्च करने में दिक्कत आ रही है. एक हफ्ते से लोग परेशान हो रहे हैं.
रजिस्ट्री के दौरान प्रॉपर्टी का टाइटल यानि प्रॉपर्टी वर्तमान में किसके नाम है। पूर्व में वह किसी को बेची तो नहीं गई, अगर बिकी है तो किसने खरीदी। विक्रेता सही व्यक्ति है या नहीं। इसको लेकर रजिस्ट्री और बैंक लोन से पूर्व प्रॉपर्टी की एक सर्च रिपोर्ट कराई जाती है। लेेकिन, पिछले एक सप्ताह से ये सर्च ऑप्शन खुल नहीं रहा।
कभी रात को एक घंटे के लिए खुला तो जो लोग लगातार सर्च रिपोर्ट के लिए कम्प्यूटर पर बैठे हैं, उनको रिपोर्ट मिल जाती है। बाकी लोग जो दिन में इस रिपोर्ट को प्राप्त करना चाहते हैं, उनको ये रिपोर्ट आसानी से नहीं मिल रही। ऐसे में काफी रजिस्ट्री सर्विस प्रोवाइडरों के यहां अटकी हुईं हैं। ये रिपोर्ट बैंक से लोन लेेते समय और रजिस्ट्री कराते समय अनिवार्य है। सर्च रिपोर्ट का ऑप्शन अटकने से रजिस्ट्री का रिकॉर्ड खुल नहीं पाता। ऐसे में सर्च रिपोर्ट निकल नहीं पा रही।
होली पर छुट्टी, बाकी दिन होंगी रजिस्ट्री
मार्च माह में रजिस्ट्री की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंजीयन विभाग ने 8 मार्च होली अवकाश को छोड़कर, बाकी अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय खोलने का फैसला किया है। ऐसे में 22 मार्च को पडऩे वाले हिंदू नव वर्ष, 23 मार्च को चैती चांद, झूले लाल जयंती और 30 मार्च रामनवमीं को भी रजिस्ट्री होंगी। इसके अलावा 18 और 25 मार्च शनिवार को भी पंजीयन कार्यालय खोले जाएंगे।
Published on:
11 Feb 2023 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
