16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए नहीं जुड़ेगा दसवीं परीक्षा का वेटेज

 अगले सत्र से  एडमिशन प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) की मेरिट पर ही दिए जाएंगे। इसमें दसवीं के अंकों का 30 प्रतिशत वेटेज नहीं जोड़ा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

shahid samar

Nov 12, 2016

bhopal

bhopal

भोपाल. तकनीकी शिक्षा विभाग अगले सत्र की काउंसिलिंग प्रक्रिया से जुड़े नियमों में बदलाव करेगा। इसकी कवायद विभाग ने अभी से शुरू कर दी है। अगले सत्र से एडमिशन प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) की मेरिट पर ही दिए जाएंगे। इसमें दसवीं के अंकों का 30 प्रतिशत वेटेज नहीं जोड़ा जाएगा।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी तक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से कराए पीपीटी और दसवीं के अंक वेटेज जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती थी। इसके बाद काउंसिलिंग शुरू की जाती थी। यह बदलाव जेईई मैन को लेकर हुए निर्णय को देखते हुए किया जा रहा है। अब बीई में एडमिशन के लिए तैयार मेरिट में 12वीं के अंकों का वेटेज नहीं जोड़ा जाएगा। इसमें 40 प्रतिशत वेटेज जोड़ा जाता था।

पॉलीटेक्निक कॉलेजों में कुछ पाठ्यक्रम एेसे हैं। जिनमें नॉन पीपीटी यानी 10वीं और 12वीं की मेरिट के आधार पर दिए जाते हैं। इनमें एडमिशन के लिए पीपीटी देना जरूरी नहीं है। विभाग अब इन पाठ्यक्रमों को पीपीटी के अंतर्गत लाने की तैयारी में है।

पीईबी से कहा जल्द कराएं परीक्षा
अबकी पीपीटी जल्द से जल्द कराने की तैयारी में है। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने पीईबी को मई आखिरी सप्ताह में कराने का प्रस्ताव भेजा है। दरअसल, विभाग करीब 30 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग कराता है। वहीं परीक्षा लेट होने से काउंसिलिंग भी लंबी खिंच जाती है। इसका प्रभाव अकादमिक कैलेंडर पर पड़ता है। इसलिए पीपीटी को जल्द कराने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें

image