अबकी पीपीटी जल्द से जल्द कराने की तैयारी में है। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने पीईबी को मई आखिरी सप्ताह में कराने का प्रस्ताव भेजा है। दरअसल, विभाग करीब 30 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग कराता है। वहीं परीक्षा लेट होने से काउंसिलिंग भी लंबी खिंच जाती है। इसका प्रभाव अकादमिक कैलेंडर पर पड़ता है। इसलिए पीपीटी को जल्द कराने की मांग की गई है।